-
जनता के विकास के लिए आप ने शुरू की योजनाएं बीजेपी-कांग्रेस कर रहे कॉपी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके धुर विरोधी कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने इसमें कहा है कि उनकी फ्लैगशिप स्कीमों को कांग्रेस और बीजेपी चुराकर दूसरे राज्यों के चुनाव मेनीफेस्टों में दिखा रहे हैं। पार्टी दावा किया कि उनकी फ्री बिजली योजना से दिल्ली के आम लोगों में बहुत सुकून है इससे उनका हर महीने के खर्चे का बोझ तो कम हुआ ही है साथ ही इतनी भीषण गर्मी में भी उन्हें 24 घंटे बिजली मिल रही है।
पार्टी ने कहा कि दिल्ली के अंदर उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य और इंफ्रा के मामले में कई मुकाम हासिल किए हैं। पार्टी ने बताया कि दिल्ली सरकार के प्रयासों की वजह से पॉल्यूशन पहले की तुलना में पीएम 10 से कम होकर पीएम 2.5 बचा है। जो कि पिछले 8 सालों में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले तीन सालों से दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री बस सुविधा दी हुई है। इस दौरान अब तक करीब 100 करोड़ पिंक टिकट्स दिए जा चुके हैं।
अब महिलाएं पहले की तुलना में काम के लिए ज्यादा दूर तक सफर कर सकती हैं और बचत के जरिए अपने घरों में ज्यादा योगदान दे सकती हैं। आम आदमी पार्टी की इन शानदार स्कीमों को और सेट किए बेंचमार्क्स को लोगों ने काफी सराहा है। यह सभी योजनाएं जनकल्याण और देश के विकास की भावना से शुरू की गईं थी। पार्टी ने दावा किया कि उनकी इन जनकल्याण स्कीम्स को दूसरी पार्टियां कॉपी करने में लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार बेशर्मी के साथ आम आदमी पार्टी की स्कीमों को अपने मेनीफेस्टो में शामिल कर रही है। हालांकि पार्टी ने कहा कि लेकिन विरोधी पार्टियों में न तो डेडीकेशन है और न ही पैशन है इस स्कीमों को लागू करके समाज में सही बदलाव लाने का। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को एक डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कि कांग्रेस ने फ्री बिजली महिलाओं के लिए फ्री यात्रा स्कीम चुराई और हिमाचल के चुनाव में इसे इस्तेमाल किया।
पार्टी ने बताया कि केवल आम आदमी पार्टी ही है जो कि इन जनकल्याण योजनाओं के साथ रिवेन्यू भी जनरेट करने का काम कर रही है। इतना ही नहीं आप ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि कर्नाटक में उन्होंने अपने मेनीफेस्टो में ‘नम्मा क्लीनिक’ शुरू करने का वादा किया था। यह स्कीम दिल्ली की मोहल्ला स्कीम की कॉपी है। हालांकि लोगों ने उनके झूठ को पकड़ा और भ्रष्ट सरकार को प्रदेश से बाहर कर दिया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!