- झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत

झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत

शिवपुरी: जिले के पिछोर कस्बे में शुक्रवार को एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


पिछोर कस्बे की सुनीता कोली ने बताया कि उसका पति प्रकाश कोली (40) नास्ते का हाथ ठेला लगाता है। शुक्रवार सुबह मेरे पति के पेट में दर्द उठा था। वह हनुमान बाग कॉलोनी स्थित झोलाछाप डॉक्टर पीयूष चौधरी के क्लीनिक पर गया था। डॉक्टर ने मेरे पति को 2 इंजेक्शन लगाए थे इसके बाद मेरे पति की तबीयत और बिगड़ने लगी।

यहे भी जानिये.........................


यह सूचना डॉक्टर ने मुझे फोन पर दी थी। डॉक्टर ने पति को बड़े अस्पताल ले जाने की बात फोन पर कही थी। इसके बाद मैं क्लिनिक पर पहुंची थी। मैं अपने रिश्तेदारों के साथ पति को झांसी के अस्पताल ले गई, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला अपने पति के शव को पिछोर थाना लेकर पहुंची और झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag