नई दिल्ली । उपभोक्ताओं को महंगे टमाटरों से फिलहाल राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से टमाटर की खुदरा कीमत 162 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतें कोलकाता में सबसे अधिक 152 रुपए प्रति किलो रहीं, इसके बाद दिल्ली में 120 रुपए प्रति किलो, चेन्नई में 117 रुपए प्रति किलो और मुंबई में 108 रुपए प्रति किलो रहीं।
खुदरा टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 95.58 रुपए प्रति किलो थी। आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इसकी सबसे अधिक कीमत 162 रुपए प्रति किलो रही, जबकि राजस्थान के चुरू जिले में न्यूनतम दर 31 रुपए प्रति किलो थी।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमतें ऊंची रहीं। गुरुग्राम में टमाटर की खुदरा कीमत 140 रुपए प्रति किलो, बेंगलुरु में 110 रुपए प्रति किलो, वाराणसी में 107 रुपए प्रति किलो, हैदराबाद में 98 रुपए प्रति किलो और भोपाल में 90 रुपए किलो थी।
आम तौर पर जुलाई-अगस्त के दौरान टमाटर की कीमतें बढ़ जाती हैं। इसका कारण मानसून की वजह से जल्दी खराब खराब होने वाली वस्तुओं की कटाई और परिवहन प्रभावित होता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!