-
विधानसभा निर्वाचन-2023 : स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जानकारी दी गई
भोपाल। आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया गया और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए । कलेक्टर द्वारा ईव्हीएम, एफएलसी कार्य पूर्ण होने के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी गई और सदस्यों से ईव्हीएम के संबंध में चर्चा भी की गई ।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बीएलए शीघ्र नियुक्त कर 20 जुलाई को बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित करें । बैठक में बताया गया कि भोपाल जिले के 80+ उम्र के मतदाताओं को घर से ही मतदान किये जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा ।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!