- वैद्यराज चंडी प्रसाद त्रिवेदी का निधन -

वैद्यराज चंडी प्रसाद त्रिवेदी का निधन -

इन्दौर । देश के जाने माने नाड़ी रोग विशेषज्ञ वैद्यराज चंडी प्रसाद त्रिवेदी का 72 वर्ष की आयु में शनिवार सुबह अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया।  अपराहन 2:00 उनका अंतिम संस्कार तिलक नगर मुक्तिधाम पर किया गया। 


शवयात्रा में बड़ी संख्या में साधु-संत, समाजसेवी और लब्ध प्रतिष्ठित लोगो ने उपस्थित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वैद्यराज स्वर्गीय त्रिवेदी मरीज के शरीर के किस अंग में क्या बीमारी है, कब से हैं और किस कारण से हुई है, यह 10 से 15 सेकंड में नाड़ी परीक्षण कर बता देते थे। उनके काछी मोहल्ला स्थित औषधालय में मरीज सुबह 5:00 बजे से आकर के चिट्ठी लगाते थे।

 उनसे उपचार लेने के लिए आने वालों में मध्यप्रदेश ही नहीं देशभर से लोगों आते थे। कुछ अवसरों पर उन्हें उपचार के लिए विदेशों में भी बुलाया गया। स्व. त्रिवेदी एक श्रेष्ठ वैद्यराज होने के साथ-साथ उदार दिल समाजसेवी भी थे, जो समाज सेवा के कई प्रकल्प में मुक्त हस्त से योगदान करते थे।
ये भी जानिए...................


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag