- सीधी पेशाब कांड: वीडी शर्मा बोले- कमलनाथ सरकार के समय हुई थी घटना

सीधी पेशाब कांड: वीडी शर्मा बोले- कमलनाथ सरकार के समय हुई थी घटना

- वीडियो अब हुआ वायरल, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
भोपाल।  मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड पर जारी सियासत के बीच बीजेपी और सरकार की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जो सीधी घटना का वीडियो वायरल हुआ है वो कमलनाथ सरकार के समय का है। प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया है। अभी पूरी रिपोर्ट आएगी और सब साफ हो जाएगा। ऐसा वातावरण आपकी सरकार में था, आपका गुण्डीज़्म चल रहा है। पार्टी कार्यकर्ता होने को लेकर कहा कि अभी सभी बात रिपोर्ट में साफ़ होनी है। रिपोर्ट आने पर सब बताया जाएगा।
सीधी पेशाब कांड: वीडी शर्मा ने कहा- कमलनाथ सरकार के समय हुई थी घटना, वीडियो  अब हुआ वायरल, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आदिवासियों पर अत्याचार पर तत्काल हुई कार्रवाई
कमलनाथ और आदिवासी विधायकों की राज्यपाल से मीटिंग पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग है। 24 घंटे झूठ बोलते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो कोई भी हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होती है। आदिवासी समाज के भाई और बहन, चाहे दलित समाज के भाई और बहन के मामले हो उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई तो हुई ही है। मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ आप का दोहरा चरित्र है। मैंने सुना है आज आपके साथ कैबिनेट के मंत्री रहे उमंग सिंघार भी साथ है।
सीधी पेशाब कांड: वीडी शर्मा का बड़ा बयान, घटना का वीडियो कमलनाथ सरकार के  समय का है
 उनके ऊपर क्या आरोप है मैं पूछना चाहता हूँ ऐसा प्रकार के अपराधी तत्व आपके साथ है। एक बहन ने उनके प्रताडऩा से आत्महत्या कर ली थी अभी केस पेंडिंग है। कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आपके हाथ का सने हुए हैं। ये पूरा मध्य प्रदेश जानता कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आपके हाथ का सने हुए हैं। ये पूरा मध्य प्रदेश जानता है।
Leader of Opposition Govind wrote a letter to the CM on direct 'urination  scandal' and accused VD Sharma, Jitu Patwari said BJP is guilty | सीधी 'पेशाब  कांड' पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag