- दिल्ली में पायलट दंपत्ति की पिटाई का वीडियो वायरल

दिल्ली में पायलट दंपत्ति की पिटाई का वीडियो वायरल

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार एक महिला पायलट और उसके पति के साथ कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी दंपति की लोग पिटाई कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि आरोपी दंपत्ति ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी थी।
woman pilot and her husband thrashed by mob allegedly employing 10-year-old  girl as domestic help and torturing her in dwarka delhi - महिला पायलट को  बाल पकड़ खींच लाई भीड़, पति के

 पायलट दंपत्ति की प्रताड़ना के बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और फिर बीच सड़क पीड़ित के परिजनों ने आरो​पी की जमकर पिटाई कर दी। जबतक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते हंगामा काफी बढ़ चुका था। सड़क पर हंगामा और मारपीट होते देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आखिरकार, पढ़े-लिखे इस दंपति ने क्या किया, जो लोगों ने उन्हें बीच सड़क पर पीटा। द्वारका डिस्ट्रिक के डीसीपी  ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को कॉल मिली कि कुछ लोग द्वारका साउथ थाने इलाके में एक पायलट और उसके पति की बीच सड़क पिटाई कर रहे हैं। 
Delhi: Woman Pilot And Her Husband Thrashed, Accused Of Assaulting A Minor  Girl - महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने की पिटाई, नाबालिग बच्ची से मारपीट  का है आरोप |

जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामे को शांत कराते हुए पिट रहे दंपति को बचाया। जांच में पता चला कि 2 महीने से एक 10 साल की बच्ची आरोपी दंपति के घर में रहकर सहायिका के तौर पर काम करती थी। महिला पायलट और उसका पति लगातार उस सहायिका के साथ मारपीट करता रहता था, लेकिन प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब बच्ची को आरोपी दंपत्ति ने प्रेस से कई जगह जला दिया। कल सुबह मौका देख वह बच्ची उनके घर से भाग निकलने में सफल हुई। उसने अपने परिजनों को पूरा किस्सा सुनाया। 

ये भी जानिए...................
नाबालिग बच्ची की बेरहमी से पिटाई के बाद महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने  जमकर की पिटाई ,एयरलाइंस कम्पनी ने जॉब से निकला
अपने बच्ची को इस तरह जख्मी और लाचार देख परिजनों ने अपना आपा खो दिया और आरोपी के घर पहुंच हंगामा करने लगे। आरोपी दंपति अपने घर के नीचे हंगामा होते देख उन्हें भगाने लगे। इसी दौरान गुस्साए पीड़ित के परिजनों ने गेट के भीतर से खींच पहले महिला पायलट को पीटा। उसके बाद महिला पायलट को पिटता देख बचाने आये उसके पति को भी लोगों ने जमकर पीटा। 
Delhi Crime News: दिल्ली में महिला पायलट और उसके पति को भीड़ ने सड़क पर  पीटा, मामला जानकर उड़ जायेंगे होश | Delhi mein Mahila Pilot aur Uske Pati  Ko Bheed Ne

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag