-
दिल्ली में पायलट दंपत्ति की पिटाई का वीडियो वायरल
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार एक महिला पायलट और उसके पति के साथ कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी दंपति की लोग पिटाई कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि आरोपी दंपत्ति ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी थी।
पायलट दंपत्ति की प्रताड़ना के बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और फिर बीच सड़क पीड़ित के परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। जबतक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते हंगामा काफी बढ़ चुका था। सड़क पर हंगामा और मारपीट होते देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आखिरकार, पढ़े-लिखे इस दंपति ने क्या किया, जो लोगों ने उन्हें बीच सड़क पर पीटा। द्वारका डिस्ट्रिक के डीसीपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को कॉल मिली कि कुछ लोग द्वारका साउथ थाने इलाके में एक पायलट और उसके पति की बीच सड़क पिटाई कर रहे हैं।
जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामे को शांत कराते हुए पिट रहे दंपति को बचाया। जांच में पता चला कि 2 महीने से एक 10 साल की बच्ची आरोपी दंपति के घर में रहकर सहायिका के तौर पर काम करती थी। महिला पायलट और उसका पति लगातार उस सहायिका के साथ मारपीट करता रहता था, लेकिन प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब बच्ची को आरोपी दंपत्ति ने प्रेस से कई जगह जला दिया। कल सुबह मौका देख वह बच्ची उनके घर से भाग निकलने में सफल हुई। उसने अपने परिजनों को पूरा किस्सा सुनाया।
अपने बच्ची को इस तरह जख्मी और लाचार देख परिजनों ने अपना आपा खो दिया और आरोपी के घर पहुंच हंगामा करने लगे। आरोपी दंपति अपने घर के नीचे हंगामा होते देख उन्हें भगाने लगे। इसी दौरान गुस्साए पीड़ित के परिजनों ने गेट के भीतर से खींच पहले महिला पायलट को पीटा। उसके बाद महिला पायलट को पिटता देख बचाने आये उसके पति को भी लोगों ने जमकर पीटा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!