भोपाल । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल में उच्च न्यायालय की तीनों खंडपीठ और जिला न्यायालयों से संबंधित जानकारियां सूचना अधिकार कानून के तहत मिल सकेगी। मुख्य न्यायाधीश ने बताया कि उच्च न्यायालय पेपर लेस मोड पर काम करने के मामले में, अन्य हाईकोर्ट की तुलना में आगे है। पोर्टल को एंटीग्रेटड क्लाउड वेस बनाया गया है। इस पोर्टल को उच्च न्यायालय के डेटाबेस से भी जोड़ा गया है। पोर्टल के माध्यम से सभी प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन के लिए साइबर ट्रेजरी से जोड़ा गया है।