-
लोकसभा स्पीकर ने पूर्व सांसद अतीक के निधन पर श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली । संसद का मॉनसून सत्र गुरुवार से शुरू हुआ। संसदीय परंपरा के तहत पहले दिन स्पीकर ओम बिरला ने सबसे पहले पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक-एक कर पूर्व सांसदों का नाम लेकर उनके बारे में बताया और संसद की ओर से दुख जताया। इस कड़ी में स्पीकर ने अतीक अहमद के निधन पर शोक जताया।
उन्होंने श्रद्धांजलि देकर कहा, अतीक अहमद, फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। श्री अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। श्री अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ। इसके पहले अटकलें की थीं कि अतीक को श्रद्धांजलि दी जाएगी या नहीं।