- वंदेभारत एक्सप्रेस में पेशाब करना पड़ा भारी, उठाया छह हजार का नुकसान

वंदेभारत एक्सप्रेस में पेशाब करना पड़ा भारी, उठाया छह हजार का नुकसान

-मामाला भोपाल स्टेशन का, 174 किमी दूर पहुंचकर खुला ट्रेन का गेट
भोपाल । मध्यप्रदेश में एक यात्री को वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करना भारी पड़ गया है। साथ ही 174 ‎किमी दूर पहुंचकर उसे जुर्माना भी देना पड़ गया। यह अजीबोगरीब मामला भोपाल रेलवे स्टेशन का है जहां एक यात्री को सिंगरौली जाना था। वह हैदराबाद से भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरा था। वह जिस प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, वहां इंदौर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आकर खड़ी हो गई। यात्री को पेशाब लगी तो वह वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी में घुस गया। इसके बाद टॉयलेट की ओर जाने लगा। टॉयलेट की ओर गया तो कोच का गेट लॉक हो गया। 

Vande Bharat urinating news bhopal man enters to urinate in vande bharat  and go 174 km away: वंदे भारत एक्सप्रेस में पेशाब करने घुसा आदमी 174 किमी  दूर पहुंच गया और छह
वह पेशाब करने के बाद बाहर आया तो गेट लॉक था और ट्रेन छूट गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार यात्री का नाम अब्दुल कादिर बताया जा रहा है। यह पूरी घटना 15 जुलाई की है। हालां‎कि मामला अब सामने आया है। 32 वर्षीय कादिर सिंगरौली जिले के बैढन का रहने वाला है। हैदराबाद में उसका ड्राई फ्रूट की दुकान है। वह सिंगरौली जाने के लिए 15 जुलाई को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरा था। सुबह 7.24 बजे वह वंदे भारत एक्सप्रेस में दाखिल हुआ था और 7.25 बजे ट्रेन खुल गई थी। टॉयलेट से निकलने के बाद वह बाहर आया तो ट्रेन खुल गई। साथ ही उसका परिवार भी स्टेशन पर छूट गया। गौरतलब है ‎कि भोपाल से खुलने के बाद बीच में यह ट्रेन कहीं रुकती नहीं है। 
Bhopal वंदे भारत एक्सप्रेस में पेशाब करने चढ़ा युवक खुद की ट्रेन तो छूटी और छह  हजार का नुकसान भी उठाना पड़ा - Bhopal A person fine rs 6000 for boarded in
ऐसे में उसकी परेशानी बढ़ गई और ट्रेन में चल रहे टीटीई के पास गया है। कादिर से दो गलती हुई थी, बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ा था। साथ ही खड़ी ट्रेन में टॉयलेट करना गैरकानूनी है। ट्रेन में उसने टीटीई और पुलिसकर्मियों से मदद मांगी लेकिन सभी ने कह दिया कि ट्रेन का गेट केवल ड्राइवर ही खोल सकता है। इसके बाद उसे ड्राइवर के पास जाने से रोक दिया। टीटीई ने ट्रेन में उस पर फाइन लगा दिया। उसे 1020 रुपए जुर्माना देना पड़ा। इसके बाद भोपाल से 174 किमी दूर उज्जैन में जाकर ट्रेन रुकी तो वह उतरा है। 
ये भी जानिए...................
A person fine rs 6000 for boarded in vande bharat train for urinating stwh  | पेशाब लगी तो वंदे भारत ट्रेन में चढ़ा शख्स, भोपाल से पहुंचा उज्जैन, भरना  पड़ा इतना जुर्माना |
इसके बाद वहां से लौटने के लिए उसे साढ़े सात सौ रुपए बस भाड़े में खर्च करना पड़ा है। साथ ही सिंगरौली जाने के लिए जो पूरे परिवार का टिकट था। वह भी कैंसिल करना पड़ा है। कुल मिलाकर कादिर को छह हजार रुपए का चूना लग गया है। दरअसल, कादिर, पत्नी और उसके बच्चे का टिकट दक्षिण एक्सप्रेस के सेकंड एसी में था। ट्रेन छूटने की वजह से वो भी नुकसान उठाना पड़ा है। 
Vande Bharat express stone pelting again train running between New  Jalpaiguri and Howrah - न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर  पथराव, खिड़की का शीशा टूटा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag