- सीमा हैदर नहीं जाना चाहती है पा‎‎किस्तान, मोदी, योगी से लगाई गुहार

सीमा हैदर नहीं जाना चाहती है पा‎‎किस्तान, मोदी, योगी से लगाई गुहार

ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब प‎किस्तान नहीं जाना चाहती है। वह कह रही है ‎कि य‎दि उसे वापस भेजा गया ‎तो वह मार दी जाएगी। इस डर से वह यहीं भारत में ही रहना चाहती है। हालां‎कि सीमा हैदर मामले में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही सीमा के घर के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सब सीमा से यही जानना चाहते हैं कि एटीएस ने उनसे क्या पूछताछ की, क्या सीमा सब कुछ सच बोल रही है या उनके बयानों में कोई विरोधाभास है। अगर सीमा को वापस भेज दिया जाएगा तो उसके साथ क्या होगा।

Seema Haider says Sachin Meena Show Me India and I Show him Pakistan India  People are Very Good - India Hindi News - सचिन मुझे भारत दिखाते थे और मैं  उन्हें पाकिस्तान,
 क्या सीमा वापस जाना चाहती है या नहीं? कई सारे सवाल हैं और सीमा एक एक कर सवालों के जवाब दे रही है।सीमा ने सवालों का जवाब देते हुए मोदी और योगी से गुहार लगाई है कि उसे पाकिस्तान ना भेजा जाए नहीं तो वह मौत के मुंह में चली जाएगी। उसे चाहे जहां रखे भारत में लेकिन उसे सचिन और उसके बच्चों के साथ यही रखें। 
5 Reason, Is Seema Haider Pakistani Spy | 5 वजहें, जिनसे शक होता है सीमा  हैदर की सच्चाई पर | Seema Haider Love Story
सीमा ने यह भी बताया कि उसका भाई 2022 में पाकिस्तानी आर्मी में भर्ती हुआ लेकिन वह सबसे निचले रैंक पर है। उसने बताया कि जो उसके चाचा की बात आ रही है कि वह पाकिस्तानी आर्मी में थे, तो वो उसके पैदा होने से पहले थे। सीमा ने बताया कि उसकी शादी पशुपतिनाथ मंदिर में हुई जबकि मंदिर की देखरेख करने वाले ट्रस्ट के प्रवक्ता का कहना है की मंदिर में कोई शादी नहीं होती है। तमाम सवालों के जवाब देते हुए सीमा हैदर खुद को सिर्फ इस बात का दोषी बताती है कि उसने गलत तरीके से भारत में एंट्री की। लेकिन वह कहती है कि उसे यह सब कुछ सचिन के प्यार के लिए किया और वह सचिन के बिना नहीं रह सकती। 
ये भी जानिए...........
Seema Haider love story viral on internet but he does not sounds and look  Pakistani know 5 big reason | Seema Haider: पाकिस्तानी नहीं है सीमा हैदर?  इन 5 चीजों ने किया
सीमा का कहना है कि कोई भी फ्लाइट पाकिस्तान से नेपाल सीधे नहीं जाती। इसलिए शारजाह होकर उसे नेपाल आना पड़ा। सीमा हैदर खुद को बेगुनाह बताती है और कहती है कि वह कोई जासूस नहीं है। अगर वह पाकिस्तान वापस गई तो मौत के मुंह में चली जाएगी, इसीलिए उसे यहीं रहने दिया जाए। उसने बताया कि पाकिस्तान में हालात बद से बदतर हैं, सचिन की भले ही कमाई 13000 की हो, लेकिन वह पाकिस्तान से 3 गुना है। बहुत सारे सवालों के जवाब देते हुए सीमा बस यही कहती है कि उसे वापस न भेजकर यहीं रहने ‎दिया जाए तो बेहतर है। 
सीमा हैदर की अंग्रेजी जबरदस्त निकली, ISI से लिंक का शक क्यों? पता चल गया - Seema  haider sachin isi connection ATS probe brother and uncle in pak army - The  Lallantop

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag