- नीतीश कुमार ‎बिहार छोड़ यूपी से लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव

नीतीश कुमार ‎बिहार छोड़ यूपी से लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव

-जनता दल यूनाइटेड की उत्तर प्रदेश इकाई ने रखी मांग 
लखनऊ । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव यूपी से लड़ सकते हैं। इस तरह की अटकलें तेज हो गई हैं। हालां‎कि जनता दल यूनाइटेड की उत्तर प्रदेश की इकाई ने उनके यहां से चुनाव लड़ने की मांग रखी है। यूपी का संगठन चाहता कि नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ेंगे तो एक बड़ा संदेश जाएगा और पार्टी के साथ विपक्षी गठबंधन को भी मजबूती मिलेगी।
Bihar CM Nitish Kumar Challenge To PM Narendra Modi In Lok Sabha Elections  From Prayagraj Phoolpur Seat Against BJP Ann | Lok Sabha Elections: यूपी की  इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़
 हालां‎कि जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में यह मुद्दा उठा था जिसे यूपी के संयोजक सत्येंद्र पटेल ने उठाया था। फिर इस मामले को और हवा मिली जब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में यह मुद्दा उठाया। उनकी इच्छा है कि वो यूपी के फूलपुर, मिर्ज़ापुर से चुनाव लड़ें तो कुछ चाहते हैं कि नीतीश आंबेडकर नगर से चुनाव लड़ें। ये कार्यकर्ताओं की भावना है लेकिन इसपर समय से पहले कुछ भी कहना उचित नहीं है। जब‎कि जदयू के कुछ पदाधिकारी नीतीश कुमार को फूलपुर से चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि फूलपुर सीट के जातीय समीकरण को देखें तो यहाँ सबसे ज़्यादा कुर्मी वोटर हैं। उसके बाद यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण वोटरों की संख्या यहां सबसे ज़्यादा है। 
nitish kumar mission 2024 phulpur Loksabha Seat Uttar pradesh - India Hindi  News - यूपी से तय होगा नीतीश कुमार के मिशन 2024 का रास्ता? किस सीट से चुनाव  लड़ने के मिले संकेत
खबर यह भी है ‎कि ऐसे में नीतीश कुमार कुर्मी वोटरों के सहारे चुनाव लड़ने की रणनीति बना सकते हैं। बता दें ‎कि इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू कर चुके हैं, इसलिए यह सीट हमेशा खास रही है। जानकार बताते हैं ‎कि फूलपुर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। लेकिन बाद में सपा और बसपा भी यहाँ से चुनाव जीत चुकी है। हालांकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने यह सीट छीन ली थी। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़कर अपनी छवि राष्ट्रीय स्तर की बना सकते हैं। इसकी दूरी भी काशी से कम है। तो पीएम मोदी से मुकाबले के तौर पर इसे देखा जा सकता है। 
BJP के लिए विपक्ष की बड़ी तैयारी, नीतीश कुमार यूपी से लड़ सकते हैं लोकसभा  चुनाव
हालांकि कुछ कार्यकर्ता फतेहपुर, आंबेडकर नगर का प्रस्ताव दे चुके हैं। जेडीयू के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल के अनुसार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम यूपी से चुनाव लड़ने का निवेदन कर चुके हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री से भी वार्ता की है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार की यूपी में अपनी खुद की लोकप्रियता है और इस प्रदेश में कई चुनाव प्रचार में वह भाग ले चुके हैं। हमारा संगठन हर जिले में है। अब ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर मजबूत करने पर जुटे हैं। 
ये भी जानिए...........
Nitish Kumar put an end to speculation of contesting Lok Sabha elections  2024 from Phulpur parliamentary seat in Uttar Pradesh - यूपी से लोकसभा चुनाव  लड़ने की अटकलों पर नीतीश कुमार ने
इस मामले में वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतन मणि लाल कहते हैं कि कुछ दिनों पहले यूपी से नीतीश कुमार यूपी से चुनाव लड़ने की खबरें चली थी। क्योंकि यहां नान यादव ओबीसी का कोई बड़ा चेहरा नहीं है। जैसे कि बेनी प्रसाद वर्मा और बसपा रालोद में हुआ करते थे। 2014 और 17 के चुनाव के पहले यूपी के बॉर्डर में शराब बंदी को लेकर कई रैलियां की थी, लेकिन उनको चुनाव में कोई कामयाबी नहीं मिली। वह अपनी बिरादरी में टेस्ट करने के लिए पहले भी दांव आजमाते हैं, लेकिन जब ग्राउंड रिपोर्ट पार्टी तक पहुंचती है कि इनकी टक्कर भाजपा के अलावा सपा से भी हो जायेगी या सपा इनके पक्ष में कोई उम्मीदवार न उतारे तो कामयाबी मिल सकती है। देखना होगा ‎कि ‎नीतीश कुमार का इस पर ‎किस तरह से ‎रिएक्शन होगा। 
Loksabha यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार भगवा किले में  सेंध लगाने की तैयारी; अलर्ट हुई BJP - loksabha election 2023 is bihar cm nitish  kumar preparing

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag