- ममता का मोदी से सवाल, कब तक होता रहेगा म‎हिलाओं की इज्ज्त से ‎खिलवाड़

ममता का मोदी से सवाल, कब तक होता रहेगा म‎हिलाओं की इज्ज्त से ‎खिलवाड़

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से सवाल ‎किया है ‎कि आ‎खिर कब तक म‎हिलाओं की इज्जत से ‎खिलवाड़ होता रहेगा। ममता ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा ‎कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी दुख नहीं हुआ? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं लेकिन क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है?
ये भी जानिए...........

पीएम मोदी और ममता बनर्जी की अगले हफ्ते हो सकती है बैठक - PM modi and West  Bengal CM mamata banerjee meeting likely on 5th or 6th august ntc - AajTak
 कब तक बेटियां जलाई जाएंगी, दलित, अल्पसंख्यक मारे जाएंगे, लोग मारे जाएंगे? हम मणिपुर नहीं छोड़ेंगे, उत्तर पूर्वी बहनें हमारी बहनें हैं। ममता बनर्जी ने कहा आपने (बीजेपी) बेटी बचाओ का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है? आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है। उन्होंने कहा ‎कि बिलकिस बानो मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं पहलवान मामले में बृज भूषण सिंह को भी जमानत मिल गई। ममता ने कहा ‎कि आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी।
Mamata Banerjee takes aim at PM Modi Should I go fall at his feet - तो क्या  उनके पैरों में गिर जाऊं? केंद्र से पैसे न मिलने की बात कह ममता ने

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag