-
पीडीएस की कालाबाजारी में जप्त वाहन को किया गया राजसात
भिण्ड : शुक्रवार, जुलाई 21, जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया है कि 01फरवरी 2023 को गोपनीय सूचना के आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा ऊमरी थाने में खड़ी बुलेरों पिकअप वाहन क्र० एम0पी030 जी 0715 की जांच की गयी। जांच के दौरान यह पाया गया कि वाहन में 24 बोरे में भरा (11.36.080 क्विं) गेंहूँ एवं 18 बोरे में भरा (8.99.560 क्वि) चावल पीडीएस का है
, जोकि शाउमू दुकान खैरा के विक्रेता द्वारा कालाबाजारी में अजय गुप्ता नामी व्यक्ति को बेचा गया है, जिसके द्वारा उक्त वाहन में भरकर गेंहूँ, चावल को अनयंत्र बेचने हेतु ले जाया जा रहा था। आर.टी.ओ. रिकार्ड के अनुसार वाहन मालिक शांत कुमार गुप्ता होना पाया गया। प्रकरण में पीडीएस का गेंहूँ एवं चावल की अफरा-तफरी के अरोप में विक्रेता भानू राजावत एवं क्रेता अजय गुप्ता के विरूद्ध पूर्व में ही थाना ऊमरी में 01 फरवरी 2023 को ही एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।
प्रकरण में जप्तसुदा गेंहूँ, चावल एवं वाहन के संबंध में न्यायालय कलेक्टर द्वारा सुनवाई की गई, जिसमें पारित आदेश 20 जुलाई 2023 से जप्तसुदा गेंहूँ, चावल एवं वाहन को शासनहित में राजसात किया गया है। गेंहूँ, चावल को उचित मूल्य दुकान से वितरण कराने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है एवं वाहन क्र० एमपी 30 जी 0715 के मालिक शांत कुमार गुप्ता को आदेशित किया गया है कि वह जप्ती पत्रक के अनुसार राशि रूपये 5 लाख शासनहित में जमा कराकर वाहन प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में वाहन को नीलाम कराकर राशि शासनहित में जमा कराई जावेगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!