- गहलोत का आरोप पीएमओ ने मेरा भाषण हटाया, पीएमओ का जबाव आपको विधिवत आमंत्रित किया गया

गहलोत का आरोप पीएमओ ने मेरा भाषण हटाया, पीएमओ का जबाव आपको विधिवत आमंत्रित किया गया

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी आप राजस्थान पधार रहे हैं। पीएमओ ने कार्यक्रम से मेरा 3 मिनट का संबोधन हटाया हैं, इसकारण मैं भाषण के जरिए आपका स्वागत नहीं कर पाऊंगा। इस कारण मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं। उधर पीएमाओ ने ट्वीट कर कहा प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। 


अशोक गहलोत ने कहा- मेरा भाषण हटाया, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- गहलोत जी  बीमार हैं - BBC News हिंदी
पिछली यात्राओं में भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम खूब है। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी गुरूवार को सीकर आ रहे हैं। प्रदेश के लिए बड़े गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी शेखावाटी की धरती से देश के 9 करोड किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करने वाले हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शेखावाटी की धरती जवान और किसान की धरती है। 
ये भी जानिए...........
Rajasthan: PMO ने सीएम गहलोत को दिया जवाब, कहा- कार्यक्रम में आपका हार्दिक  स्वागत है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर सीकर और झुंझुनू सहित शेखावाटी के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। अपने लोकप्रिय नेता को सुनने को लोग आतुर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोडी। रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मोदी ने राजस्थान को बड़ी सौगातें दी है।
PM Modi के कार्यक्रम से हटाया गया गहलोत का भाषण? राजस्थान CM के आरोपों पर  PMO


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag