-
दलित ने दबंग विपक्षी पर लगाया मारपीट कर धमकी देने का आरोप
विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर तोड़फोड़ करने का भी आरोप
ललितपुर। ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक हरिजन जाति के ग्रामीण का आपसी विवाद गांव में ही रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के ग्रामीण से हो गया था, जिसके चलते दबंग ने विपक्षी को मौके पर दबोच कर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए तोड़फोड़ भी की। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिदरवाहा के मजरा बढ़ई का कुआं निवासी मनोज और शंकरलाल पुत्र भागीरथ अहिरवार ने महरौनी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह 27 जुलाई को समय करीब 11 बजे दिन में ग्राम पाली निवासी कपूर सिंह के घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए गया हुआ था इ
सके बाद जब वह वहां से 12 बजे करीब वापस लौट रहा था तो मंदिर के पास विपक्षी संदीप पुत्र परमाल सिंह ठाकुर मैं जानबूझकर आपसी रंजिश के चलते उसकी बाइक में जानबूझकर जोरदार टक्कर मार दी इतना ही नहीं जब उसने विपक्षी के सरकत पर विरोध जताया तो वह आवेश में आकर मारपीट करने लगा और मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर जमकर गाली-गलौज की। कोतवाली महरौली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर नामजद दबंग आरोपी के खिलाफ 323 504 506 427 तथा 3(1)द ध, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!