- दलित ने दबंग विपक्षी पर लगाया मारपीट कर धमकी देने का आरोप

दलित ने दबंग विपक्षी पर लगाया मारपीट कर धमकी देने का आरोप

विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर तोड़फोड़ करने का भी आरोप
ललितपुर। ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक हरिजन जाति के ग्रामीण का आपसी विवाद गांव में ही रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के ग्रामीण से हो गया था, जिसके चलते दबंग ने विपक्षी को मौके पर दबोच कर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए तोड़फोड़ भी की। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
Lalitpur Forced To Drink Urine News,ललितपुर: दलित को पेशाब पिलाने की कोशिश,  अब आरोपी का भतीजे पर जानलेवा हमला, 3 सस्पेंड - lalitpur forced to drink  urine case absconding accused attacked the
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिदरवाहा के मजरा बढ़ई का कुआं निवासी मनोज और शंकरलाल पुत्र भागीरथ अहिरवार ने महरौनी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह 27 जुलाई को समय करीब 11 बजे दिन में ग्राम पाली निवासी कपूर सिंह के घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए गया हुआ था इ
ये भी जानिए..................
Karnataka 14 वर्षीय दलित बच्चे के साथ मारपीट मामले में 10 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज पुलिस कर रही जांच - Case registered against 10 people for  assaulting 14 year old Dalit child
सके बाद जब वह वहां से 12 बजे करीब वापस लौट रहा था तो मंदिर के पास विपक्षी संदीप पुत्र परमाल सिंह ठाकुर मैं जानबूझकर आपसी रंजिश के चलते उसकी बाइक में जानबूझकर जोरदार टक्कर मार दी इतना ही नहीं जब उसने विपक्षी के सरकत पर विरोध जताया तो वह आवेश में आकर मारपीट करने लगा और मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर जमकर गाली-गलौज की। कोतवाली महरौली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर नामजद दबंग आरोपी के खिलाफ 323 504 506 427 तथा 3(1)द ध, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पशुओं के विवाद में दबंगों का दलितों पर हमला - Attack On Dalits - Amar Ujala  Hindi News Live

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag