- डिफ्टी सीएम ने अन्नप्राशन प्रेरणा महिला लघु उद्योग का किया निरीक्षण

डिफ्टी सीएम ने अन्नप्राशन प्रेरणा महिला लघु उद्योग का किया निरीक्षण

गदिया संपर्क मार्ग का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण 

बाराबंकी,/डिफ्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम पंचायत प्यारेपुर सरैया मे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित अन्नप्राशन प्रेरणा महिला लघु उद्योग केंद्र का जायजा लिया तथा उद्योग केंद्र मे बनने वाली 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो के लिए बनने वाली रेशपी, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चो, गर्भवती एव धात्री महिलाओ के लिए   आटा वेशन हलुआ,  बर्फी व मुंग दाल खिचड़ी व कुपोषित बच्चो के लिए ऊर्जा युक्त हलुआ सामग्री का जायजा लिया। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब तक उन्होंने कोई भी इतना अच्छा टी एच आर प्लांट नहीं देखा। साथ ही उन्होंने स्वयं कहकर वहां पर उपस्थित सभी दीदीयों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया तथा सभी से बहुत ही विनम्रता एवं सम्मान से बात किया। 
        
डिफ्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्योग केंद्र को सौर ऊर्जा से संचालित कराने का आश्वासन दिया तथा समूह की महिलाओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओ के सशक्तीकरण का बेहतर प्रयास देखने को मिला आज महिलाए किसी भी मायने मे पुरुषो से पीछे नही है। निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद श्री उपेंद्र सिंह रावत, माननीय विधायक श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, माननीय श्री अंगद सिंह, माननीय श्रीमती राजरानी रावत, परियोजना निदेशक श्री मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।  डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित लखनऊ अयोध्या रोड से ग्राम गदिया सम्पर्क मार्ग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता ठीक मिली। 
ये भी जानिए..................

डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ जाते समय सफेदाबाद- बाराबंकी मुख्य मार्ग से रघईपुर, मुबारकपुर होते हुए गदिया संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी है। डिप्टी सीएम ने सड़क से गदिया गांव तक पहुंचे। श्री मौर्य ने गदिया गांव के पास रुककर सड़क से जाने वाले राहगीरों को रोक उनसे फीडबैक भी लिया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री मनीष कुमार, एन आर एल एम उपायुक्त श्री बी के मोहन, खंड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।(शमीम अंसारी) बाराबंकी इएमएस दिनांक 03 सितम्बर।/2023

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag