निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अध्ययन सूक्ष्मता से करें- कलेक्टर
नरसिंहपुर। आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने नोडल व सहायक अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी सौंपे गये दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूपों में जानकारी समय सीमा में प्रेषित की जाये।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्वाचन एवं सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मतदान दल, मतगणना दल, गठन और प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी,
प्रेक्षक, ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम संबंधी प्रोटोकाल, मतदान एवं मतगणना सामग्री वितरण एवं वापसी, डाक मतपत्र, परिवहन, रूट चार्ट, पार्किंग, विद्युत, व्यय लेखा, निर्वाचन संबंधी शिकायतें, कंट्रोल रूम, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, स्वीप गतिविधियों आदि से संबंधित दायित्वों की चर्चा की और नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में जिला स्तरीय एवं विधानसभावार कंट्रोल रूम का गठन, निर्वाचन दल का प्रशिक्षण शेड्यूल, मतदान सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार वैरीकेडिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूची बना लें। स्वीप गतिविधियों के तहत कैलेंडर तैयार कर महाविद्यालयों,
ये भी जानिए.......
शिक्षण संस्थाओं एवं विगत निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म प्रदर्शन, जिंगल, स्थानीय बोली में गीत, कविता आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश सघन रूप से प्रचारित किये जायें। सभी सीईओ जनपद अपने- अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करेंगे। यह निर्देश भी कलेक्टर सुश्री बाफना ने बैठक में दिये।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दलीप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह और नोडल व सहायक अधिकारी मौजूद थे।