अलीगढ़ । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने ससुरालजनों व पति पर पर दहेज में सोने की चेन व बुलेट मोटरसाइकिल की खातिर मारपीट शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न व तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता आफरीन पुत्री बशीरुद्दीन निवासी हमदर्द नगर गोल मार्केट ने जानकारी देते हुए बताया विवाहिता का निकाह 1 साल पूर्व मुजम्मिल पुत्र फजल मोहम्मद निवासी नाई,का नगला जनपद हाथरस के साथ हुआ था। दहेज लोभी ससुरालीजन व,पति आए दिन दहेज में सोने की चेन और बुलेट मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते चले आ रहे थे । एक माह पूर्व विवाहिता के साथ मारपीट कर,पति अलीगढ़ बरछी बहादुर कटकुला ब्रिज पर विवाहिता को ट्रिपल तलाक देकर फरार हो गया ।
जिसकी सूचना विवाहिता ने अपने परिजनों को दी तो सब सुनकर दंग रह गए। जिसकी शिकायत थाने पर की तो कार्रवाई नहप हुई शिकायत को परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया परामर्श केंद्र में भी विवाहिता को न्याय नहप मिला फाइल बंद कर दी। शिकायत लेकर विवाहिता एसएसपी कार्यालय पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि साहब में बहुत दुखी हूं थाने व परामर्श केंद्र में मुझे न्याय नहप मिला। एसएसपी अलीगढ़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइन को मुकदमा दर्ज के आदेश दिए हैं और पीड़िता को भरोसा दिया है ,जल्द ही उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!