- लखीसराय में मुकेश सहनी ने कहा- निषाद केवट बन अपनी नैया खुद पार लगा लेगा

लखीसराय में मुकेश सहनी ने कहा- निषाद केवट बन अपनी नैया खुद पार लगा लेगा

पटना । विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा में सोमवार को लखीसराय पहुंचे। यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान युवाओं में उत्साह देखा गया। यहां सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निषाद खुद केवट बनकर अपनी नैया खुद पार लगा लेगा। 

Sankalp Yatra: लखीसराय में गरजे मुकेश सहनी, कहा- निषाद खुद केवट बनकर नैया  पार लगा सकता है - mukesh sahni roared in lakhisarai-mobile
यात्रा में विभिन्न स्थानों पर मुकेश सहनी ने हजारों लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक व अधिकार तथा समाज की लड़ाई के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया। सहनी की यात्रा आगत पंचायत से शुरू हुई। उसके बाद यह यात्रा जमुई रोड, विद्यापीठ चौक होते हुए मैदनी चौकी पहुंची। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए भाजपा को संदेश दिया कि यदि पीएम बनना है तो निषाद की बात माननी पड़ेगी।
ये भी जानिए...................

Sankalp Yatra: लखीसराय में गरजे मुकेश सहनी, कहा- निषाद खुद केवट बनकर नैया  पार लगा सकता है - mukesh sahni roared in lakhisarai-mobile
 भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मंदिर के नाम पर यहां कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने साफ कहा कि मंदिर बनाना समाज का काम है। सरकार का काम अस्पताल और स्कूल बनाना है। सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि जो हमसे दोस्ती करेगा वह यूपी, झारखंड और बिहार में 60 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा और जो हमसे दुश्मनी करेगा वह हारेगा। उन्होंने कहा कि जब देश का संविधान एक है एक प्रधानमंत्री है तो बिहार, यूपी और झारखंड के निषादों से धोखा क्यों। 
Will not leave until we break Mukesh Sahni said - Nishad himself can sail  the boat by becoming a boatman - जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं; मुकेश  सहनी बोले-

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag