- योगी के मंत्री ने शिवलिंग के अरघे में धोए हाथ, वी‎डियो वायरल होने पर मांगी माफी

योगी के मंत्री ने शिवलिंग के अरघे में धोए हाथ, वी‎डियो वायरल होने पर मांगी माफी

बाराबंकी । यूपी के एक मंत्री द्वारा  ‎शिव‎लिंग के अरघे में हाथ धोने पर काफी ‎विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा का हाथ धोने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद विवाद उत्पन्न होने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मंत्री को पद से हटाने की मांग की है। घटना को लेकर विवाद के बाद माफी मांगते हुए मंत्री ने कहा कि वह सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात नहीं सोच सकते और अगर उनके इस आचारण से किसी को पीड़ा हुई है 
यूपीः योगी सरकार के मंत्री ने शिवलिंग के अरघे में धोया हाथ, लोगों ने लगाया  धर्म के अपमान का आरोप, वीडियो वायरल

तो वह उसके लिये क्षमाप्रार्थी हैं। वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि राज्य मंत्री के हाथ में प्रसाद की सामग्री लगी थी, लिहाजा अरघे में हाथ धुलवाया गया और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ‎मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग की स्थापना के लिए बने घेरे में हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। 
यूपीः योगी सरकार के मंत्री ने शिवलिंग के अरघे में धोया हाथ, लोगों ने लगाया  धर्म के अपमान का आरोप, वीडियो वायरल

उनके साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद हैं। वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है। सतीश शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रामनगर तहसील के हेतमापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों ने पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इस घटना पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें पद से हटाने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा‎ कि शिवलिंग के अरघे में हाथ धोना अधर्मी कार्य है। यह वही आदमी कर सकता है जिसे सनातन धर्म की परवाह ना हो। 
ये भी जानिए..........

यूपीः योगी सरकार के मंत्री ने शिवलिंग के अरघे में धोया हाथ, लोगों ने लगाया  धर्म के अपमान का आरोप, वीडियो वायरल
वहीं सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा ‎कि यही काम अगर किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक भाजपाइयों ने उसका निष्कासन करा दिया होता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अधर्मी मंत्री का निष्कासन कब करेंगे। यही भाजपा का असली चरित्र है कि पहले धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे और बाद में अधर्म के काम करेंगे। इस बीच, मामला तूल पकड़ने पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अगर उनके कार्य से किसी को पीड़ा हुई है तो वह क्षमा चाहते हैं।
यूपीः योगी सरकार के मंत्री ने शिवलिंग के अरघे में धोया हाथ, लोगों ने लगाया  धर्म के अपमान का आरोप, वीडियो वायरल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag