-
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए घोषित की टीम, जाम्पा और एगर शामिल
भारतीय मूल के तनवीर को नहीं मिली जगह
सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे। इस टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनर एडम जाम्पा और एश्टन एगर को शामिल किया गया है पर भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को जगह नहीं मिली है। तनवीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए थे। ऐसे में उम्मीद थी कि उन्हें शामिल किया जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं। संघा के अलावा तेज गेंदबाज नाथन एलिस और ऑलराउंडर आरोन हार्डी को भी इस संभावित टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल किया गया है हालांकि ये तीनों ही अभी तक फूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया का 15 सदस्यीय दल इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सेवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!