- सपा ‎विधायक रमाकांत यादव को हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

सपा ‎विधायक रमाकांत यादव को हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

प्रयागराज । यूपी के बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर ‎दिया है। यादव को इससे बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने कहा कि अपराध बेहद गंभीर प्रकृति का है, ऐसे में याची की जमानत अर्जी मंजूर नहीं की जा सकती। बता दें कि जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद 18 अगस्त को फैसला सुरक्षित कर लिया था।
Azamgarh News SP MLA Ramakant Yadav Reaches Court Amid Tight Security From  Jail ANN | Azamgarh News: कड़ी सुरक्षा के बीच सपा विधायक रमाकांत यादव कोर्ट  पहुंचे, 29 अक्टूबर को होगी अगली ...

 पूरा मामला आजमगढ़ में जहरीली शराब से जुड़ा है। इसमें याची विधायक ने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत की गुहार लगाई थी। अपराध की गंभीरता को देखते हुए सरकार के वकीलों ने जमानत अर्जी का विरोध किया था। दरअसल, आजमगढ़ में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हुए थे। जहरीली शराब कांड में आजमगढ़ के अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज है। 
ये भी जानिए..................

SP MLA Ramakant Yadav got a big blow from the court bail application  rejected SPUP | आजमगढ़ जहरीली शराब कांड: सपा MLA रमाकांत यादव को कोर्ट से  लगा बड़ा झटका, जमानत अर्जी

बता दें ‎कि बाहुबली रमाकांत यादव के खिलाफ कुल 48 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 8 मुकदमे हत्या से संबंधित हैं। गुरुवार को जमानत अर्जी पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच ने कहा कि याची पर लगे आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के हैं, लिहाजा जमानत नहीं दी जा सकती। इसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। फ़रवरी 2022 में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी। जांच में सामने आया कि जहरीली शराब का शिकार हुए लोगों ने जिस दुकान से शराब खरीदी थी, असल में वह समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव की थी।
azamgarh news sp mla ramakant yadav said yogi government is implicating me  in spurious liquor case-कुछ नहीं मिला तो हमें जहरीली शराब कांड में फसाया जा  रहा है, योगी सरकार पर सपा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag