- राजनगर के इस्कॉन मंदिर में जन्मोत्सव की धूम, गो‎पियां झुला रहीं कान्हा को झूला

राजनगर के इस्कॉन मंदिर में जन्मोत्सव की धूम, गो‎पियां झुला रहीं कान्हा को झूला

गाजियाबाद। गुरूवार को देशभर में सोलह कलाओं के अवतारी श्रीकृष्ण का अवतरण ‎दिवस, जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। गाजियाबाद के राजनगर में जैसे ही प्रवेश करते हैं तो यहां आज कुछ खास एहसास हो रहा है। सड़कों पर टिमटिमाती बत्तियां सीधे इस्कॉन मंदिर तक पहुंच रही है। मंदिर के 1 किलोमीटर दूर ही लगे रंग-बिरंगे पंडाल उत्सव में होने का एहसास दिलाने लगते है।

Govardan pooja is on today : This time the wonderful coincidence of Swati  Nakshatra, know when Bhaiya Dooj will be celebrated | हरे रामा हरे  कृष्णा...की धुन पर झूमे श्रद्धालु, पूजे गए
 जब मंदिर पहुंचते है तो वहां फूलों की महक में खो जाते है। यहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए बजती हुई सिटी और राधे कृष्णा का शोर से भरपूर नजारा है गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर का। आज सुबह से ही यहां पर कृष्ण भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां एक ओर कृष्णजी को झूले में बैठाया गया है, जहां इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण भगवान को झूला झुलाने के लिए भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मंदिर को इस मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर में ‎निर्मित फूल बंगला वृंदावन के कारीगरों द्वारा बनाकर तैयार किया गया है। 
ये भी जानिए..................

Govardan pooja is on today : This time the wonderful coincidence of Swati  Nakshatra, know when Bhaiya Dooj will be celebrated | हरे रामा हरे  कृष्णा...की धुन पर झूमे श्रद्धालु, पूजे गए

यहां जन्माष्टमी के पूरे दिन भगवान कृष्ण के दर्शन होंगे। यानी कि एक बार भी कपाट बंद नहीं होंगे। भीड़ को व्यव‎स्थित करने के लिए मंदिर प्रशासन अतिरिक्त वॉलिंटियर्स की मदद ले रहा है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मंदिर की सुरक्षा का जायजा ले रहे है। मंदिर में अपनी सेवा देने वाले सुरेश शर्मा ने कहा कि मंदिर में काफी भीड़ उमड़ रही है। वृंदावन में होने का एहसास गाजियाबाद में ही मिल रहा है। ऐसा कहा जाता है कि जग के पालनहार कृष्ण का जो भी झूला- झूला देता है उसके सारे पाप मिट जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। 
Jabalpur News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, इस्कान मंदिर में धूमधाम से होगा  आयोजन - Shri Krishna Janmashtami will be organized with great pomp in ISKCON  temple

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag