- आसियान समिट में पीएम मोदी बोले

आसियान समिट में पीएम मोदी बोले

21वीं सदी एशिया की सदी है,  वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र
जकार्ता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार सुबह इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-इंडिया समिट में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने अपने 5 मिनट के संबोधन में कहा- 21वीं सदी एशिया की सदी है; वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र है। पीएम ने आगे कहा कि भारत के इंडो पैसेफिक इनिशिएटिव में भी आसियान का प्रमुख स्थान है।

जकार्ता पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक हुआ भव्य स्वागत - PM Modi  arrives in Jakarta Indonesia to attend ASEAN India East Asia summits ntc -  AajTak
 आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। आज वैश्विक अनिश्चिततओं के माहौल में, हमारे आपसी सहयोग में वृद्धि हो रही है। हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है।इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
 मोदी ने दिया दिल्ली से दिली का मंत्र
ये भी जानिए..................
आज का युग युद्ध का नहीं, बातचीत और कूटनीति ही समाधान का एकमात्र रास्ता है-  आसियान सम्मेलन में बोले पीएम मोदी - PM Narendra Modi says in 20th asean  summit 2023 Today
इसके बाद इंडोनेशिया में ईस्ट एशिया समिट की बैठक हुई। इसमें पीएम मोदी ने ऐक्ट ईस्ट इन ऐक्शन के तहत तिमोर-लेस्ते में भारतीय दूतावास खोलने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली से दिली का स्लोगन दिया। दरअसल, तिमोर-लिस्ते की राजधानी का नाम दिली है। इससे पहले जकार्ता पहुंचने पर पीएम का पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ था। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी आसियान समिट में शामिल हुए।
21वीं सदी एशियाई देशों की' आसियान शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी | Prime  Minister Narendra Modi Indonesia Jakarta ASEAN India Summit G20 | TV9  Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag