- जब तक देश से नफरत खत्म नहीं हो जाती, यात्रा जारी रहेगी

जब तक देश से नफरत खत्म नहीं हो जाती, यात्रा जारी रहेगी

 भारत जोड़ो यात्रा की सालगिरह पर बोले राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार को भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ मनाई। भारत जोड़ो यात्रा की पहली सालगिरह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा देश में नफरत मिटने और भारत के जुडऩे तक जारी रहेगी। राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ करीब 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी और इस दौराऩ उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी। यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। यात्रा 145 दिन चली थी।नफरत मिटने तक यात्रा जारी रहेगी, ये मेरा वादा है
जब तक देश से नफरत खत्म नहीं हो जाती, यात्रा जारी रहेगी', भारत जोड़ो यात्रा  की सालगिरह पर बोले राहुल गांधी - until hatred ends the journey will  continue says rahul gandhi ...
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत जोड़ो यात्रा के एकता और मोहब्बत की ओर करोड़ों कदम, देश के बेहतर कल की बुनियाद बने हैं। यात्रा जारी है- नफरत मिटने तक, भारत जुडऩे तक। ये वादा है मेरा! कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, हमारा देश बेलगाम महंगाई और बेरोजगारी से लगातार जूझ रहा है। सियासी रोटियां सेंकने के लिए नफरत की आग भडक़ाई जा रही है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। अन्नदाता अपने हक के लिए सडक़ों पर उतरने को मजबूर हैं और युवा रोजगार के लिए परेशान। जनता की आवाज कुचली जा रही है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। लोगों की सिसकियां और आह सुनने वाला कोई नहीं है।
ये भी जानिए..................
जब तक देश से नफरत खत्म नहीं हो जाती, यात्रा जारी रहेगी', भारत जोड़ो यात्रा  की सालगिरह पर बोले राहुल गांधी - until hatred ends the journey will  continue says rahul gandhi ...
देश को जरूरी मुद्दों से भटकाया जा रहा
कांग्रेस ने कहा, हिंदुस्तान की फिजाओं में नफरत और डर का जहर घोलकर, देश को जरूरी मुद्दों से भटकाया जा रहा है। ऐसे में राहुल गांधी जी आगे आए और जिम्मेदारी उठाई। यह जिम्मेदारी देश से नफरत और डर को मिटाने की है। मुख्य विपक्षी दल का कहना है, हिंदुस्तान नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है। हां... और इसी जिम्मेदारी को आज पूरी दुनिया भारत जोड़ो यात्रा के नाम से जानती है।
जब तक देश से नफरत खत्म नहीं हो जाती, यात्रा जारी रहेगी', भारत जोड़ो यात्रा  की सालगिरह पर बोले राहुल गांधी - until hatred ends the journey will  continue says rahul gandhi ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag