-
बागड़ी द्वारा भगवान कृष्ण से मालवांचल में सुखद वर्षा और समाज में सदभाव की प्रार्थना -
इन्दौर । खजराना गणेश मंदिर परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर आज जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भक्त मंडल की ओर से अरविंद बागड़ी एवं साथियों ने अभिषेक एवं पूजा –अर्चना की। बागड़ी ने मालवांचल में सुखद वर्षा की कामना करते हुए समाज में सुख, शांति एवं सदभाव के लिए भी प्रार्थना की।