- हंसदास मठ पर मनोहारी झांकियों को निहारने शाम से ही उमड़ा जनसैलाब -

हंसदास मठ पर मनोहारी झांकियों को निहारने शाम से ही उमड़ा जनसैलाब -

:: भगवान के जन्म से लेकर कंस वध तक की लीलाओं का हुआ नाट्य मंचन, भजन संध्या भी :: 
इन्दौर । एयरपोर्ट रोड पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर आज शाम से लेकर देर रात तक दर्शकों का सैलाब उमड़ता रहा। यहां भगवान रणछोड़जी को शीश महल में विराजित कर बनाई गई झांकी और मठ परिसर में भगवान कृष्ण द्वारा अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाने की झांकी के साथ ही नन्हें कृष्ण को वासुदेव द्वारा यमुना नदी पार कराते हुए बनाई गई जीवंत झांकी के दर्शनार्थ संध्या से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। बुधवार को मुद्रा डांस स्टूडियो की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार  पल्लवी शर्मा ने भगवान की लीलाओं का जन्म से लेकर कंस वध तक का नाट्य मंचन किया, जो दर्शकों को खूब पसंद आया।
ये भी जानिए..................

पं. पवनदास महाराज ने बताया कि मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में रात 11.30 बजे भगवान पद्मनाथ स्वरूप शालिग्राम का पंचामृत अभिषेक और रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव की महाआरती में भी भक्तों का मेला जुटा रहा। भक्तों को सवा क्विंटल खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।  मठ स्थित सभी देवालयों पर भी भगवान का आकर्षक और मनोहारी श्रृंगार किया गया था। मठ पर शाम को गोवर्धनदास दग्धी की भजन संध्या भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ उठाया।
 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag