- तीन संदिग्ध खालिस्तान समर्थकों की पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ

तीन संदिग्ध खालिस्तान समर्थकों की पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ

नई दिल्ली । उत्तरी जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से तीन खालिस्तान समर्थकों को हिरासत में लिया है। तीनों स्पेशल सेल, स्थानीय पुलिस और आईबी समेत अन्य एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए आरोपित रुपिंदर जीत सिंह, अमन शर्मा और शगुनप्रीत सिंह हैं। यह सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जी-20 को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस बीच जिला पुलिस को सूचना मिली कि खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के कुछ सदस्य पुरानी दिल्ली इलाके में हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए तीनों की तलाश शुरू की।



 टीम ने मोबाइल और आइपी एड्रेस की मदद से रुपिंदर जीत सिंह, अमन शर्मा और शगुनप्रीत सिंह को दबोच लिया। जांच में पता चला है कि रुपिंदर टैटू कलाकार है। वर्ष 2020 अगस्त में रुपिंदर और अमन ने अपने गांव में खालिस्तान का झंडा फहरा दिया था। इस मामले में दोनों को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag