-
दिल्ली को अभेद्य किले में बदलने के लिए विदेशी एजेंसियां भी तत्पर
नई दिल्ली । जी-20 सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमान भारतीय सुरक्षा एजेंसी सहित अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी सीआइए, ब्रिटेन की एमआई-6 और चीन की एमएसएस के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। राष्ट्रीय एजेंसियां ने विदेशी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ही अमेरिका की सीआइए, ब्रिटेन की एमआइ-6 और चीन की एमएसएस सहित अन्य देशों की सुरक्षा एजेंसी ने कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है। भारतीय सहित इन एजेंसियों के अचूक सुरक्षा घेरे में ही कई राष्ट्राध्यक्ष कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम में शिरकत करेंगे।
इसके तहत ही संयुक्त रूप से सुरक्षा एजेंसियों की रिहर्सल भी की गई है। जी-20 सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा की सारी तैयारी कर ली गई हैं। इसको लेकर सुरक्षा बलों की लगातार रिहर्सल भी कराई जा रही है। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए भारतीय व विदेशी एजेंसियां ने आपस में समन्वय स्थापित किया है। इसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सीआइए, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एमआइ-6 और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग एमएसएस एजेंसी के सुरक्षा घेरे में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दूसरी लेयर में भारतीय एजेंसियों के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को दिल्ली पुलिस और एनएसजी के विशेष सुरक्षा घेरे में ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी की साझा वहीं, जिन चयनित होटलों में जी-20 सदस्य देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे, उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां विदेशी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की गई है। उन्हें मेहमानों के संभावित रूट व उनके भ्रमण स्थल की जानकारी भी दी गई है। ताकि वह अपने स्तर पर भी अलर्ट रह सके। हालांकि मेहमानों के भ्रमण के संबंध में अधिकतर जानकारी गोपनीय रखी गई है। इसे सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों तक ही सीमित रखा गया है। सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का घेरा पांच से छह लेयर में होगा। इसके तहत विदेशी सुरक्षा एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, भारतीय सेना, दिल्ली पुलिस, अर्ध सैनिक बल, क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) अलग अलग लेयर में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। इसके अलावा दिल्ली में जी-20 को लेकर मोबाइल पुलिस स्टेशन भी बनाए गए हैं। इसके तहत एक बस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसी बस को मोबाइल पुलिस स्टेशन का नाम दिया गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!