-
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कोच बने जस्टिन लैंगर, टीम में हुए कई और बदलाव
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अभी कई महीने शेष हैं, लेकिन कुछ टीमों ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इन्हीं टीमों में लखनऊ सुपर जायंट्स का भी नाम शामिल है। शुरूआती दो सीजन में एलएसजी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर रहे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पूर्व उन्हें अपने बेड़े से बाहर का रास्ता दिखा है। फ्लावर की जगह आईपीएल 2024 में लखनऊ की टीम ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की देखरेख में शिरकत करेगी।
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बात करें एलएसजी के प्रमुख स्टाफ के बारे में तब पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में ही रहेगी। राहुल के अलावा टीम के मेंटर गौतम गंभीर बने हुए हैं। बीच में खबरें थी कि गंभीर अपनी पुरानी टीम केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन ये खबरें केवल अफवाह रहीं। एलएसजी के मुख्य कोच अब जस्टिन लैंगर है। वहीं असिस्टेंट कोच के रूप में फ्रेंचाइजी ने दो दिग्गजों को अपने बेड़े में शामिल किया है। इसमें श्रीधरन श्रीराम और विजय दहिया का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वहीं स्पिन गेंदबाजी कोच भारत के घरेलू होनहार क्रिकेटर प्रवीण तांबे हैं।
आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अफ्रीकी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स को अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा स्ट्रेटेजिक कंसलटेंट एमएसके प्रसाद बने हैं। आईपीएल 2024 एलएसजी के प्रमुख स्टाफ में कैप्टन-केएल राहुल, मेंटर-गौतम गंभीर, हेड कोच में जस्टिन लैंगर का नाम हैं। वहीं असिस्टेंट कोच में श्रीधरन श्रीराम और विजय दहिया को चुना गया हैं। बॉलिंग कोच के रुप में मोर्ने मोर्कल, स्पिन बॉलिंग कोच के रुप में प्रवीण तांबे का नाम शामिल हैं। फील्डिंग कोच के रुप में जोंटी रोड्स को जोड़ा गया हैं। स्ट्रेटेजिक कंसलटेंट के रुप में एमएसके प्रसाद को शामिल किया गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!