जबलपुर,। राष्ट्रीय आंदोलन के तहत जबलपुर में खाजरी खिरिया बायपास पर बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ०९ सितंबर को २ घंटे को जाम करके आंदोलन किया। इस आंदोलन में इं प्रवीण गजभीय,रामराज पटेल, विनय भगत, एड त्रिलोक सोनकर, राहुल गजभीय, मंजू मेश्राम, साधना मेश्राम, पूनम बनसोडे
ये भी जानिए...................
सुशीला गजभिये, मनीषा बनसोडे,संजू गजभिये ,सोनम डोंगरे,प्रमिला डोंगरे, माया पाटिल, पंकज पाटिल, संजय रामटेके, रमन पटेल पिंटू, दयाराम मरकाम, मंगल गोंड, धनेश्वर उइके , छोटे भाई कुर्मी, देवकरण हल्दकार , शिव प्रजापति, सुखराम लोधी, विजय पटेल, प्रवीण मेश्राम, निरंजन बर्मन, विवेक पटेल, प्रशांत पटेल, देव पटेल, भोले मददू , अरविंद बिरहा, चिंतामन , सुरेश डोंगरे, राकेश नन्हेते, आशीष चौधरी, आकाश चौधरी, अभिषेक चौधरी, प्रकाश धुर्वे, ओमकार धुर्वे, धर्मेंद्र काछी, प्रकाश कोल, चंद्रदेव कोल, कालू सेन, आदि जोर दार नारे लगाते हुए २ घंटे खजरी खिरिया बायपास जाम किया।