- सीएम शिवराज आज प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का करेंगे शुभारंभ

सीएम शिवराज आज प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का करेंगे शुभारंभ

- 3 लाख से अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा, 2300 करोड़ से ज्यादा का होगा ऋण वितरण
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 सितंबर को उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण कर स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा।
कल उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ करेंगे सीएम शिवराज,  युवाओं को 2300 करोड़ की देंगे सौगात - CM Shivraj will inaugurate statewide  employment day in Ujjain ...

71 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार
सीएम विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ की निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही 307 एमएसएमई इकाइयों का भूमि-पूजन और 17 क्लस्टर व 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
MP News : सीएम शिवराज 20 सितंबर को उज्जैन में करेंगे प्रदेशव्यापी रोजगार  दिवस का शुभारंभ, स्व-रोजगार से जुड़ेंगे 3 लाख से अधिक युवा, 2300 करोड़  रुपये से अधिक का ऋण वितरण होगा | MP CM Shivraj Singh Chauhan will  inaugurate Statewide Employment Day in Ujjain on ...
11 करोड़ से बनी मेघदूत पार्किंग और 27 करोड़ रूपये से बने अन्न क्षेत्र का लोकार्पण
सीएम शिवराज महाकाल लोक परिसर में उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 11 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से निर्मित मेघदूत पार्किंग, 27 करोड़ की लागत से श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्मित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। मंदिर समिति की ओर से 500 करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ रूपये से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भूमि-पूजन भी होगा।
ये भी जानिए.................
MP News : मुख्यमंत्री चौहान 20 सितम्बर को उज्जैन में करेंगे प्रदेशव्यापी  रोजगार दिवस का शुभारंभ
सफल उद्यमी और स्व-रोजगार में लगे युवा अपने अनुभव साझा करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोमवार को समत्व भवन में आयोजित बैठक में रोजगार दिवस के लिए जारी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से जुड़ें और सफल उद्यमियों व स्व-रोजगार में लगे युवाओं के अनुभवों को प्रदेश के अन्य उद्यमियों और युवाओं से साझा करने की व्यवस्था की जाए। यह गतिविधि युवाओं के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक सिद्ध होगी। कार्यक्रम उज्जैन में हरी फाटक के पास होगा। इस दौरान प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ला समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Madhya Pradesh Shahdol Employment Day Today Cm Shivraj Singh Chouhan To  Talk With Beneficiaries ANN | MP News: मध्य प्रदेश में रोजगार मेला आज,  Shahdol में खास तैयारी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag