- आज कांग्रेस में शामिल होंगे भाजपा के पूर्व सांसद

आज कांग्रेस में शामिल होंगे भाजपा के पूर्व सांसद

-बोधसिंह भगत प्रदेश चुनाव प्रभारी सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में लेंगे सदस्यता
भोपाल । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों और नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं, नेताओं की अदला बदली शुरू हो गई है जो नेताओं को टिकट पाने की जुगत जुगाड़ का आसान रास्ता नजर आता है। लेकिन इसका जमकर विरोध भी हो रहा है।

MP: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल -  Girijashankar Sharma joins Congress Big blow to BJP before Madhya Pradesh  Assembly elections lclp - AajTak

 जिसका एक उदाहरण बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र में देखने मिल रहा है।
बता दें कि पिछले महीने कटंगी विधानसभा से बीजेपी की ओर से पूर्व सांसद बोधसिंह भगत का नाम उछला था। किंतु कुछ समय बाद बोधसिंह भगत को ये एहसास हुआ कि उनको कटंगी विधानसभा से टिकट नहीं मिलने वाली है, तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया। उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितंबर को भोपाल में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में बिना शर्त के कांग्रेस की सदस्यता लूंगा।
ये भी जानिए.................


MP: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल -  Girijashankar Sharma joins Congress Big blow to BJP before Madhya Pradesh  Assembly elections lclp - AajTak
  हालांकि उनके इस निर्णय से विरोध के सुर भी उठने लगे है। कांग्रेसियों कहना है कि बोधसिंह भगत कटंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट न दिए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे है। कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने पार्टी को चेताया है कि यदि बोधसिंह भगत को टिकट दी जाती है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। पार्टी ने जिले की सभी विधानसभा सीटों का सर्वे कराया था। इस रिपोर्ट में कटंगी विधानसभा से बोधसिंह भाऊ का नाम नहीं था । बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बोधसिंह भगत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या समीकरण बनते है।  
MP: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल -  Girijashankar Sharma joins Congress Big blow to BJP before Madhya Pradesh  Assembly elections lclp - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag