-
इंटरनल हैकाथॉन में 35 टीमों का नेक्स्ट लेवल के लिए हुआ चयन -
इन्दौर । प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च में आयोजित प्रथम स्तरीय आंतरिक हैकथॉन में देश, प्रदेश से आये कुल 148 टीमों के 600 छात्रों ने विभिन्न संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में भाग लिया।प्रत्येक टीम द्वारा उद्योग, राज्य और केंद्रीय मंत्रालय द्वारा बताए गए वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए अपना इनोवेटिव आइडियाज रखे गए l इन टीमों ने हरित प्रौद्योगिकी, अपशिष्ट प्रबंधन, ब्लॉक चेन, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, ड्रोन, स्मार्ट वाहन और स्मार्ट शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी विभिन्न श्रेणियों के तहत विचारों को प्रस्तुत कियाl इन टीमों द्वारा प्रस्तुत आइडियाज के आधार पर 35 टीमों को अगले स्तर और नोडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया l अमित शर्मा,
एसोसिएट डायरेक्टर वैल्यू लैब्स, एन.के. जैन पूर्व प्लांट हेड एनएसएआईएल, डॉ. बाला सुब्रमण्यम अप्पिना फैकल्टी, आईआईटी इन्दौर, दिव्या वागोल एचआर हॉट वैक्स सिस्टम और ई विजन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के सौरभ बोरिया निर्णायक मंडल के सदस्य थे। पीआईईएमआर के निदेशक डॉ. मनोज कुमार देशपांडे ने उद्योग, शिक्षा जगत और छात्रों के बीच के अंतर पाटने तथा इनोवेटिव आईडिया खोजने के लिए मिलकर काम करने पर जोर देते हुए आंतरिक हैकाथॉन के सफल आयोजन के लिए संस्थान के छात्रों तथा संकाय सदस्यों को धन्यवाद दिया। हैकथॉन का संचालन प्रोफेसर साधना तिवारी, संकाय सदस्य ईसीई द्वारा किया गया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!