- गठबंधन बनाने वालों को नहीं मालूम इंडिया का फुलफार्म- डां. सुधांशु त्रिवेदी

गठबंधन बनाने वालों को नहीं मालूम इंडिया का फुलफार्म- डां. सुधांशु त्रिवेदी

इन्दौर/ खरगोन / भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म , और राजनीति प्रश्रय रूचि रखने वाले सभी जागरूक और बुद्धिजीवियों के पसंदीदा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी को सनातन धर्म सहित विभिन्न मुद्दों पर टीवी पर शानदार डिबेट करते आमतौर पर देखा और सुना जाता है, लेकिन जब उन्हें प्रत्यक्ष सुनने का मौका मिला तो खरगोन शहर सहित जिले भर से आए श्रोताओं में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल बन गया था। बीटीआई रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के हॉल में शहर की छोटी बड़ी जो भी हस्ती हो।


जल्द फिर सजने को तैयार है enba का मंच, जूरी में शामिल हुए डॉ. सुधांशु  त्रिवेदी | Senior National Spokesperson Of Bjp Dr Sudhanshu Trivedi Has  Joined The Upcoming Enba Jury Panel -
जिसे जहां जगह मिली वो वहीं डट गया। अवसर था मध्य प्रदेश कल आज और कल विषय पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन का। अपने 40 मिनट के संबोधन में डॉक्टर त्रिवेदी ने सनातन धर्म की वैज्ञानिकता भी बताई और वर्तमान राजनीति में विपक्षी नेता उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म की तुलना कोरोना और डेंगू,मलेरिया से करने पर इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया।

MP Election 2023: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मुस्लिमों के नहीं, कट्टरवादी  मानसिकता के खिलाफ है BJP - MP Election: Sudhanshu Trivedi said - BJP is  against fundamentalist mentality, not against Muslims
उन्होंने कहा कि जो धर्म और उसकी परंपराए बीमारियों का नाश करती हो। उसमें भी उन्हें बीमारियों का खोट नजर आता है और उसे समाप्त करने की अनर्गल बातें करते है। जबकि सनातन हम नहीं थे तब भी था और हम नहीं होंगे तब भी रहेगा। उन्होंने खरगोन को नवग्रह की नगरी बताते हुए कहा कि मैकाले की शिक्षा और विदेशी शिक्षाविद हमें ग्रहों की जानकारी देते है।
ये भी जानिए..................

bjp sudhanshu trivedi says Udhayanidhi Stalin read sanatan controversial  statement from a paper । सनातन पर बयान से बवाल; सुधांशु त्रिवेदी बोले- गलती  से नहीं, उदयनिधि स्टालिन ने इसे ...
डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिन लोगों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है उन लोगों को ही उसका फुलफार्म नहीं मालूम। हिंदी में पूछ लो तो गुगल पर सर्च करने के बाद भी नहीं बता पाते है। उन्होंने कहा कि हम जब सत्ता में आए तो हमने सोच को बदलने का काम किया।
जब कोई सरकार पूर्व में आती थी तो यही होता था कि वर्ग विशेष को दो लेकिन मोदीजी ने बोला नही सबको दो और मंत्र दिया सबका साथ,सबका विकास। उन्होंने कहा कि 19वी सदी अंग्रेजो की थी,20 वी सदी कांग्रेस की थी लेकिन 21वी सदी भारतबके उज्जवल भविष्य और बीजेपी की होगी।

BJP National News, BJP Speaker Sudhanshu Trivedi Sanatan Dharam, BJP  Speaker Sudhanshu attack Trivedi Udaynidhi Stalin, Shudhanshu Trivedi  attack opposition Party alliance News, National Political News, Aap Ki Awaz  News, live News,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag