- जल्द ही भारत होगा विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था , भाजपा महानगर प्रबुद्धजन सम्मेलन बोले हरदीप सिंह

जल्द ही भारत होगा विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था , भाजपा महानगर प्रबुद्धजन सम्मेलन बोले हरदीप सिंह

इन्दौर/ कल आज और कल हर दिन आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर भारतीय जनता पार्टी  इंदौर महानगर द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के मुख्य वक्ता आवास ,शहरी विकास, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इन्दौर को छह बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है क्योंकि नीति देश के अन्य शहरों के लिए भी समान हैं परंतु कुछ शहर बहुत अच्छा करते हैं और कुछ पीछे रह जाते हैं इसका कारण वहाँ की जनता है इसलिए में इंदौर की जनता को बधाई देना चाहता हूँ, श्री पुरी ने कहा कि इंदौर लोकसभा के अंतरगत 2014 में 193 पेट्रोल पंप थे जो बढ़कर 2023 में 305 हो गए हैं LPG डिस्ट्रीब्यूटर 66 थे जो बढ़कर 89 हो गए हैं 2014 में CNG स्टेशन 7 थे जो बढ़कर 47 हो गए हैं एलपीजी कनेक्शन 9.2 लाख से बढ़कर 11.8 हो गए हैं इससे पता चलता है कि इंदौर सिर्फ स्वछता में ही नही हर क्षेत्र में सक्सेसफुल है । 



Enlightened people's conference of BJP metropolis | जापान और जर्मनी से आगे  निकलकर जल्द ही भारत होगा विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था-केंद्रीय मंत्री हरदीप  सिंह ...
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सन् 1700 में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था 1757 केएट आसपास पलासी युद्ध के बाद अंग्रेजों की हुकूमत शुरू हुई उस समय पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था में हमारी 25 प्रतिशत सहभागिता थी। 190 वर्ष की अंग्रेजों की हुकूमत के बाद हम गिरते गिरते सिंगल डिजिट में आ गए 2014 में नरेंद्र मोदी के दायित्व संभालने के समय हम दसवें स्थान पर थे आज हम पांचवें स्थान पर हैं आने वाले कुछ महीनो में हम दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होंगे क्योंकि दिसंबर के महीने में हमारी अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन US डॉलर तक पहुंच जाएगी और जल्द ही हम जापान और जर्मनी से आगे निकल जाएंगे हमारा रेट ऑफ़ ग्रोथ पिछले तिमाही में 7.8 प्रतिशत था इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी का भी कहना है कि 2040 तक भारत की अर्थव्यवस्था 26 ट्रिलियन डॉलर होगी आज 26 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था अमेरिका की है, श्री पुरी ने आगे बताया कि 2014 में भारत में 14 करोड़ गैस कनेक्शन थे आज बढ़कर 32 करोड़ गैस कनेक्शन भारत में हो चुके हैं उसके अलावा हमने 9 करोड़ 60 लाख उज्वला के कनेक्शन दिए हैं आने वाले समय में हम 75 लाख गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत और देने वाले हैं।
Enlightened people's conference of BJP metropolis | जापान और जर्मनी से आगे  निकलकर जल्द ही भारत होगा विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था-केंद्रीय मंत्री हरदीप  सिंह ...


हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं उनके सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं घर घर शौचालय बनाने से एक बड़ा लाभ महिलाएं एवं छोटी बच्चियों को मिला है आवास योजना के माध्यम से घर का मालिकाना हक महिलाओं का हुआ, उज्ज्वला योजना के कारण कोयले और गीली लकड़ी से होने वाले धुएं से निजात मिली अभी जो महिला आरक्षण बिल आया है इससे महिला सशक्तिकरण को और भी बल मिलेगा क्योंकि जिन देशों में भी महिलाएं निर्णय लेने की क्षमता रखती है उन देशों की जीडीपी में 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

ये भी जानिए..................
Union Minister Hardeep Puri spoke in the enlightenment conference | दिसंबर  तक हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया 4 ट्रिलियन US डॉलर होगी, दुनिया की तीसरी बड़ी  इकोनॉमी बनेगा भारत ...
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि आज वे सभी विभूतियां उपस्थित है जिनके कारण इंदौर को इंदौर माना जाता है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो सामाजिक क्षेत्र में हो साथ ही वे लोग जब विमर्श बनाते हैं तो वह विमर्श नहीं रहता उसे मूर्त रूप देकर धरातल पर भी दिशा देने का काम करते हैं आज इंदौर स्वच्छता में, एयर क्वालिटी में, स्मार्ट सिटी में एवं संस्कृति में नंबर एक है तो आप सभी लोगों के कारण हैं।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति के नगर संयोजक बाबू सिंह रघुवंशी, महापौर से पुष्यमित्र भार्गव विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, नगर महामंत्री संदीप दुबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Hardeep Singh Puri On PM Modi Government | BJP Minister Indore Visit | जो  50 साल में नहीं हुआ, वह 9 साल में हो गया; इंदौर को इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर  बनाने की मांग - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag