- देखते ही देखते म्यूजिक फेस्टिवल में ‎बिछ गई तीन सौ लाशें

देखते ही देखते म्यूजिक फेस्टिवल में ‎बिछ गई तीन सौ लाशें

येरुशलम। हमास की आतं‎कियों ने ‎जिस तरह से द‎रिंदगी शुरु की है वो बेहद शर्मनाक है। दु‎निया में कई देश इसकी ‎निंदा कर रहे है। यहां से एक और खबर आई ‎जिसने सभी को चौंकाया है। ‎रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल में ‎कत्लेआम हो रहा है। गाजा पट्टी के पास एक म्यूजिक फेस्टिवल की साइट से ‘300 शव बरामद हुए हैं। इजरायल की रेस्क्यू सर्विस जाका का कहना है कि यह आंकड़ा और बड़ा भी हो सकता है। बता दें कि छुट्टी के दिन बड़ी 

Stampede at Astroworld in Texas US, 8 dead and multiple injured | अमेरिका  में म्यूजिक शो देखने पहुंची 50 हजार लोगों की भीड़ बेकाबू हुई, एक-दूसरे को  कुचलकर भागे लोग - Dainik Bhaskar

संख्या में लोग म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। किबुत्ज रीम के पास नेचर पार्टी में हमास के आतंकियों ने खूनी खेल खेला। शनिवार की सुबह एक तरफ आसमान में रॉकेट गरज रही थीं तो दूसरी तरह हमास के आतंकी गोलीबारी कर रहे थे। जान बचाकर भागने वाले लोगों को निशाना बनाकर गोली चलाई जाती और फिर वे ढेर हो जाते। इस तरह आतंकियों ने लाशें बिछा दीं।


Stampede at Astroworld in Texas US, 8 dead and multiple injured | अमेरिका  में म्यूजिक शो देखने पहुंची 50 हजार लोगों की भीड़ बेकाबू हुई, एक-दूसरे को  कुचलकर भागे लोग - Dainik Bhaskar
म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास के हमले के वक्त मौजूद एक शख्स के मुताबिक उस वक्त हर तरफ से धमाके और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे। एक अन्य शख्स ने बताया कि वह डर के मारे अपने साथियों के साथ एक अनजान कार में चढ़ गए। इसके बाद कार पर भी गोलीबारी हुई और आग लग गई। वे लोग वहां से निकलकर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। 
ये भी जानिए..................

Stampede at Astroworld in Texas US, 8 dead and multiple injured | अमेरिका  में म्यूजिक शो देखने पहुंची 50 हजार लोगों की भीड़ बेकाबू हुई, एक-दूसरे को  कुचलकर भागे लोग - Dainik Bhaskar
बता दें कि आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके अलावा ऐसे भी वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोगों के साथ दरिंदगी की गई। जर्मनी की एक महिला भी म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने आई थी। आतंकियों ने उसे नग्न करके गाड़ी में लाद लिया और फिर उसके साथ अत्याचार किया। लड़की का शव भी नहीं मिल पाया है। एक तरफ अमेरिका ने इजरायल का खुलकर सहयोग करने की बात कही है तो दूसरी तरफ हमास के साथ ईरान और कई इस्लामिक देश खड़े हैं। इससे बातचीत का रास्त खुलता ‎‎दिखाई नहीं दे रहा है।

Stampede at Astroworld in Texas US, 8 dead and multiple injured | अमेरिका  में म्यूजिक शो देखने पहुंची 50 हजार लोगों की भीड़ बेकाबू हुई, एक-दूसरे को  कुचलकर भागे लोग - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag