- भारतीय टीम ने विश्वकप के पहले मैच में धोनी की रणनीति अपनाकर हासिल की सफलता

भारतीय टीम ने विश्वकप के पहले मैच में धोनी की रणनीति अपनाकर हासिल की सफलता

चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्वकप के पहले ही मुकाबले में आसान जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की रणनीत पर चलते हुए मुकाबला जीता। चेपक स्टेडियम का विकेट देखने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 3 स्पिनर उतारे। भारतीय टीम का ये फैसला सही साबित हुआ। इससे पहले सीएसके के कप्तान धोनी भी जब-जब आईपीएल में इस मैदान पर खेलते रहे हैं, 

IND vs AUS: टीम इंडिया ने कैसे धोनी की रणनीति से चेन्नई में किया  ऑस्ट्रेलिया का शिकार? - Rohit Sharma Team India Adopted MS Dhoni CSK  Tactics and played ravindra jadeja kuldeep

इसी रणनीति का इस्तेमाल करते रहे हैं और वह अधिकतर मुकाबलों में 2 से अधिक स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरते रहे हैं। वहीं रोहित भी धोनी के ही रास्त पर चले और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में सफल रहे। स्पिनर रवींद्र जडेजा को विकेट देखकर ही ये अंदाज हो गया था कि ये पारंपरागत विकेट है जिसपर स्पिन गेंदबाजी सफल रहेगी क्योंकि यहां गेंद इतनी तेजी से स्पिन होती है कि बल्लेबाज को पिच की तेजी से तालमेल बैठाने का अवसर ही नहीं होता है। 
IND vs AUS: टीम इंडिया ने कैसे धोनी की रणनीति से चेन्नई में किया  ऑस्ट्रेलिया का शिकार? - Rohit Sharma Team India Adopted MS Dhoni CSK  Tactics and played ravindra jadeja kuldeep
ये भी जानिए..................
IND vs AUS World Cup 2023: 199 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
इस मैदान पर सीएसके कप्तान धोनी भी अपनी खास रणनीति से उतरते रहे हैं। सीएसके आईपीएल के घऱेलू मैच के लिए ऐसी पिचें तैयार करवाती है, जिस पर वह तीन स्पिनरों को शामिल कर सके।  खासकर वैसे गेंदबाज जो सीधे विकेट पर गेंदबाजी कर सकें और जडेजा उनमें से एक हैं। इसी कारण वह इस मैच में सबसे सफल जडेजा रहे हैं। वहीं जडेजा-कुलदीप और अश्विन की स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कुल मिलाकर 30 ओवर गेंदबाजी की और 104 रन देकर 6 विकेट लिए। इसमें से अकेले ही 3 विकेट जडेजा को मिले। वह बाकी दोनों गेंदबाजी से किफायती भी रहे। जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 शिकार किए। इसमें स्टीव स्मिथ का अहम विकेट भी शामिल है। 
IND Beat AUS: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत के साथ आगाज़, विराट कोहली और  केएल राहुल ने दिलाई शानदार जीत | LatestLY हिन्दी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag