- अगले माह के पहले मंगल छत्तीसगढ़ में पहला दंगल...

अगले माह के पहले मंगल छत्तीसगढ़ में पहला दंगल...

0 17 नवंबर को दूसरा चरण, नतीजे 3 दिसंबर को

0 मध्यप्रदेश, राजस्थान में 17 नवंबर को सिंगल फेस में महासंग्राम
No Image
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने आज छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 2 चरण में चुनाव होंगे। अगले महीने के पहले मंगल यानी 7 नवंबर को यहां पहले दौर का चुनावी दंगल होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों में मतगणना  3 दिसंबर को होगी। पहले दौर में 20 और दूसरे दौर में 70 सीटों पर मतदान होगा। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा। राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर, 7 नवंबर को मिजोरम में मतदान होगा।
No Image
इन 5 चुनावी राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। इस बार इन 5 राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 2.03 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव में प्रत्याशी बनने वाले आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को तीन बार अखबार में देना पड़ेगा। राजनीतिक दलों को भी बताना पड़ेगा कि उन प्रत्याशियों के अलावा कोई विकल्प नहीं था।छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को मतदान हुआ था। नतीजे 11 दिसंबर को आए थे। 18 दिसंबर को नई सरकार अस्तित्व में आई थी।
ये भी जानिए..................
No Image
छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में 18 से 22 वर्ष आयु के करीब 18.68 लाख मतदाता हैं। अंतिम संशोधित मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में कुल मतदाता 2.03 करोड़ हैं. इनमें 1.01 करोड़ पुरुष व 1.02 करोड़ महिला मतदाता हैं।

No Image

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag