- हंसल मेहता की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का पोस्टर हुआ जारी

हंसल मेहता की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का पोस्टर हुआ जारी

मुंबई । हंसल मेहता के निर्देशन में बनी करीना कपूर स्टारर फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का हाल ही में पोस्टर जारी हुआ है। बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में इसने गहरी छाप छोड़ी है और जहां इसे ऑडियंस से भी अच्छा प्र‎तिसाद मिला है। फिल्म को ग्लोबल लेवल पर मिली इस शानदार उपलब्धि ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर और ज्यादा जानने की चाह पैदा कर दी है। 


हंसल मेहता की ''The Buckingham Murders'' का पोस्टर हुआ रिलीज, देखिए Kareena  Kapoor का इंटेंस लुक - poster of hansal mehta s the buckingham murders  released-mobile


ऐसे में निर्माताओं ने बिना किसी देरी के फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर लॉच किया है, जिसमें इसकी लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एकदम अनोखे रूप में दिखाई दे रही हैं। ‎फिल्म द बकिंघम मर्डर्स के पहले ऑफिशियल पोस्टर ने फिल्म देखने की चाहत को वाकई बढ़ा दी है। इस पोस्टर पर करीना कपूर खान को दो कॉप पकड़े हुए नजर आ रहें है। 

ये भी जानिए...................
हंसल मेहता की ''The Buckingham Murders'' का पोस्टर हुआ रिलीज, देखिए Kareena  Kapoor का इंटेंस लुक - poster of hansal mehta s the buckingham murders  released-mobile

अभिनेत्री को एक जासूस और एक मां की भूमिका निभाते हुए देखना निश्चित रूप से एक बहुत अलग तरह का अनुभव होगा, जहां करीना वाकई दमदार इमेज में लग रही हैं। ऐसा लगता है की यह फिल्म इंटरनेशनल लेवल की कहानी लाने वाली है जो देखने में आकर्षक लग रही है। इसमें करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन जैसे शानदार कलाकार हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखित इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स ने निर्मित किया है। 

हंसल मेहता की ''The Buckingham Murders'' का पोस्टर हुआ रिलीज, देखिए Kareena  Kapoor का इंटेंस लुक - poster of hansal mehta s the buckingham murders  released-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag