-
इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, नेतन्याहू ने किया गर्मजोशी से स्वागत
तेल अवीव। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हमास के साथ युद्ध तथा इसके व्यापक संघर्ष में तब्दील होने से रोकने के लिए कूटनीतिक पहल के तहत इजराइल पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद राष्ट्रपति बाइडेन को रिसीव करने बेंगुरिअन एयरपोर्ट पहुंचे। बाइडन ने नेतन्याहू के अलावा राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और बेन गुरियन से मुलाकात की।
इस दौरान बाइडेन ने इजरायल के कई अधिकारियों से भी एयरपोर्ट पर मुलाकात की। गाजा पट्टी में अस्पताल में विस्फोट में सैंकड़ों लोगों की मौत को लेकर समूचे पश्चिम एशिया में आक्रोश फैल गया है, इसके बाद इजराइल-हमास युद्ध की चुनौती और मुश्किल हो गई। बाइडेन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जॉर्डन की भी यात्रा करने वाले थे, लेकिन वाशिंगटन से रवाना होने से पहले अरब नेताओं के साथ उनकी बैठक रद्द हो गई जिससे संघर्ष के इस क्षण में अहम बातचीत के लिए नेताओं की आमने-सामने की बैठक का मौका नहीं मिल पाया।
बाइडेन अब केवल तेल अवीव में रुकने वाले हैं। जहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान उनके, गाजा में अहम मानवीय सहायता के लिए मार्ग उपलब्ध कराने पर जोर देने की संभावना है। जो बाइडन की इस यात्रा में बहुत सी चीजें दांव पर लगी हुई हैं। वहां जब ये यात्रा कर रहे हैं, तब मध्य-पूर्व में हालात काफी गंभीर हो चुके हैं। सात अक्टूबर को हमास के हमलों के जवाब में इजराइल गाजा पर संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है। हमास के हमले में 1,400 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!