- रॉकेट का सायरन बजने पर बंकर में जाकर छुपे नेतन्याहू और एंटनी ब्लिंकन

रॉकेट का सायरन बजने पर बंकर में जाकर छुपे नेतन्याहू और एंटनी ब्लिंकन

जेरुसलेम । इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन मीटिंग कर रहे थे, तभी अचानक रॉकेट का सायरन बज उठा। इसके फौरान बाद दोनों को एक बंकर में शरण लेनी पड़ गई। ब्लिंकन और नेतन्याहू वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी रॉकेट हमले की चेतावनी देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के पास सायरन बजने लगा। प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश विभाग के कर्मचारियों और पत्रकारों को भी सीढ़ी से नीचे उतारा गया जब तक कि सायरन बंद नहीं हो गया और आश्रय आदेश हटा नहीं लिया गया।

ये भी जानिए...................
Israel War:तेल अवीव में सायरन बजने पर नेतन्याहू और ब्लिंकन को बंकर में  छिपना पड़ा, अमेरिका ने कही यह बात - Israel Hamas War Pm Netanyahu Antony  Blinken Took Shelter In Bunker

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू और युद्ध कैबिनेट के साथ सचिव की बैठक के दौरान हवाई हमले के सायरन बज गए और वे पांच मिनट के लिए बंकर में छिप गए। बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के दौरे पर जाने वाले थे। इसके अलावा उनका जॉर्डन का दौरा भी था। लेकिन गाजा के अस्पताल पर रॉकेट हमले के बाद बाइडेन का दौरा प्रभावित हो गया। खबर है कि जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, सीसी, अब्बास के साथ समिट को रद्द कर दिया है। गाजा के अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इस अस्पताल में पहले से घायल मरीजों की भरमार थी और अन्य फलस्तीनी नागरिक भी यहां शरण लिए हुए थे। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 

PM Netanyahu and Antony Blinken hid in the bunker amid siren went off hamas  rocket attack - International news in Hindi - इजरायल में अब कौन सुरक्षित?  बंकर में जाकर छिपे PM

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag