- गंगाजल की बाटलों पर कमलनाथ की फोटो, एसएसटी ने किया जब्त

गंगाजल की बाटलों पर कमलनाथ की फोटो, एसएसटी ने किया जब्त

कार से मिलीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी की फोटों वाली बॉटलें
 भोपाल । प्रदेश के दमोह जिले में एक कार से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पवई से कांग्रेस प्रत्याशी की तस्वीर के लेबल वाली गंगाजल की बोतलें मिली है, जिसे एसएसटी ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब बुधवार की रात पवई क्षेत्र से एक कार वापस लौट रही थी और विधानसभा चुनाव के चलते एफएसटी टीम आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। 


MP Assembly Elections 2023 Gangajal Bottles With Kamal Nath Photo Found In  The Car In Damoh Ann | MP Election 2023: चुनाव में 'गंगाजल' के सहारे  कांग्रेस? कमलनाथ और मुकेश नायक की
यह बोतलें कहां से कहां जा रही थीं। इसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं। पटेरा थाना प्रभारी आरएस बागरी ने बताया कि कार रात में पवई से वापस लौट रही थी। इस बीच उसकी चेकिंग की गई तो पीछे डिग्गी में रखी गंगाजल की 18 बोतलें रखीं मिलीं।

ये भी जानिए..................
MP Assembly Elections 2023 Gangajal Bottles With Kamal Nath Photo Found In  The Car In Damoh Ann | MP Election 2023: चुनाव में 'गंगाजल' के सहारे  कांग्रेस? कमलनाथ और मुकेश नायक की
 अधिकारियों ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है। दरअसल गंगाजल की प्लास्टिक की इन बोतलों के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक की तस्वीर छपी हुई है। साथ में कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा बना हुआ है। कांग्रेस की नर्मदा हर सेवा प्रकोष्ठ द्वारा इनका वितरण कराए जाने का उल्लेख भी इसमें साफ नजर आ रहा है। जिन्हें कांग्रेस नेता की गाड़ी से यह जब्त किया गया। यह वाहन पवई से बापस दमोह लौट रहा था। 
MP Assembly Elections 2023 Gangajal Bottles With Kamal Nath Photo Found In  The Car In Damoh Ann | MP Election 2023: चुनाव में 'गंगाजल' के सहारे  कांग्रेस? कमलनाथ और मुकेश नायक की

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag