- मेसी को मिलती है अन्य खिलाड़ियों के कुल वेतन से अधिक रकम

मेसी को मिलती है अन्य खिलाड़ियों के कुल वेतन से अधिक रकम

फ्लोरिडा । अर्जेटींना के कप्तान लियोनन मेसी को अमेरिकी क्लब इंटर मियामी जाने से बेहद लाभ हुआ है। मेसी को इस क्लब में सबसे अधिक वेतन मिलता है। अपनी कप्तानी में टीम को विश्वकप जिताने वाले मेसी को मेजर लीग फुटबॉल क्लब इंटर मियामी से अनुबंध के तौर पर ही दो करोड़ 40 लाख डॉलर मिले हैं। फुटबॉल खिलाड़ी संघ के अनुसार मेसी को इंटर मियामी के साथ एमएलएस अनुबंध के तौर पर ये भारी भरकम राशि मिली है। मेजर लीग फुटबॉल खिलाड़ी संघ ने कहा कि मेसी को इंटर मियामी के साथ एमएलएस अनुबंध के सालाना अनुबंध के दो करोड़ 40 लाख डॉलर मिले हैं।
ये भी जानिए..................
Lionel Messi:मेसी एमएलएस में सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी, सालाना अनुबंध  से लगभग 170 करोड़ रुपये मिले - Lionel Messi Is The Highest Paid Player In  Mls Received Around Rs 170
मेसी को बाकी सभी खिलाड़ियों के कुल वेतन से कहीं ज्यादा मिलता है। उनका मूल वेतन एक करोड़ 20 लाख डॉलर है और कुल मिलने वाली रकम दो करोड़ 40 लाख डॉलर से ऊपर जाती है। लीग में सबसे नीचे वाली टीम ओरलैंडो सिटी का कुल वेतन ही 9.6 मिलियन डॉलर है ये मेसी को मिलने वाली रकाम से भी आधा है। विश्वकप के बाद मेसी की मांग में भी जबरदस्त तेजी आई है। इसी का लाभ उन्हें मिला है। 
लियोनेल मेसी 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले सबसे ज्यादा कमाई  करने वाले एथलीट हैं। 2022 के लिए फोर्ब्स सूची में अन्य शीर्ष ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag