- हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमे‎रिकी नाग‎रिकों ने भयानक कष्ट सहा: बाइडन

हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमे‎रिकी नाग‎रिकों ने भयानक कष्ट सहा: बाइडन

वाशिंगटन । हमास के आतंक और बर्बरता की कोई सीमा नहीं है। दु‎निया के सबसे ‎खूंखार आतंकी संगठन हमास ने ‎दो अमे‎रिकी नाग‎रिकों को बंधक ‎बना लिया था। 14 ‎दिन तक आतं‎कियों के कब्जे में रही अमे‎रिकी मां-बेटी को काफी कष्ट सहना पड़े। उनकी तकलीफ और यातनाओं से अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडन काफी व्य‎‎थित हैं। उन्होंने बंधक बनाई गई एक अमेरिकी महिला और उसकी किशोर बेटी की रिहाई सुनिश्चित करने में कतर और इजराइल की सरकारों के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।


इज़राइल हमास युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का पूरा बयान: 'दुनिया पर  फैली बुराई'

बाइडन ने रिहा किए गए दोनों बंधकों और उनके परिवार से फोन पर बात की। राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइल के खिलाफ सात अक्टूबर को भयावह आतंकवादी हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाई गईं दो अमेरिकी नागरिकों की आज हमने रिहाई सुनिश्चित की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साथी नागरिकों ने पिछले 14 दिनों में एक भयावह कष्ट का सामना किया है और मुझे बहुत खुशी है कि वे जल्द अपने परिवार से फिर से मिलेंगी, जो डर से टूट गए हैं। 


बाइडेन का मानना है, हमास ने अमेरिकियों को 'बंधक' बना रखा है, व्हाइट हाउस से  जारी करेंगे बयान - KB News
इन व्यक्तियों और उनके परिवार को इस सदमे से उबरने में अमेरिका सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा और इस समय हम सभी को उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए। मुक्त कराई गई मां-बेटी हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों में से पहली थीं और 200 से अधिक लोग अब भी बंधक हैं। बाइडन ने कहा कि हमले के शुरुआती क्षण से उनका प्रशासन हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा था और उसने अब भी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास बंद नहीं किया है।वहीं, खबर के अनुसार, बाइडन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमास के इजराइल पर हमला करने के कारणों में से एक यह भी हो सकता है कि... वे जानते थे कि मैं सऊदी के साथ बैठक करने वाला हूं। 

ये भी जानिए..................
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष: इजराइल पर हमास के हमले ने सहस्राब्दियों से यहूदी  विरोधी भावना, यहूदी लोगों के खिलाफ नरसंहार की यादें ताजा कर दी ...



अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि उन्हें लगता है कि हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को घातक हमला इसलिए किया क्योंकि सऊदी इजराइल को मान्यता देना चाहता था और वे औपचारिक रूप से ऐसा करने में सक्षम होने के करीब थे। यरुशलम और रियाद लगातार रिश्ते सामान्य करने की दिशा में करीब पहुंच रहे थे और बाइडन दोनों देशों को साथ लाने में मदद करने के लिए काम कर रहे थे। अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने संवाददाताओं ‎से बात करते हुए कहा ‎कि ‘‘हमास द्वारा सात अक्टूबर को बंधक बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों को इजराइल के अधिकारियों के हाथ में सुरक्षित सौंप दिया गया। उन्होंने दोनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कतर सरकार का धन्यवाद किया।
Israel Gaza Hamas Palestine Attack US President Joe Biden Talks Benjamin  Netanyahu Said All Support To Israel | हमास के हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति  जो बाइडेन बोले- हम इजराइल के साथ खड़े,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag