-
कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी पर कार्यकर्ताओं ने किया हमला
- गाड़ी के कांच फोड़े, दिखाए काले झंडे
भोपाल । कुछ माह पहले भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र एवं पूर्व मंत्री दीपक जोशी को कांग्रेस ने खातेगांव विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है टिकट मिलने से पहले ही खातेगांव विधानसभा में जोशी का भारी विरोध ही रहा था। वहीं टिकट मिलने के बाद से ही दीपक जोशी का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। टिकट वितरण के बाद स्थानीय कांग्रेस के एक धड़े के नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व मंत्री जोशी का काफिला जब खातेगांव से निकला तो कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। जमकर नारेबाजी हुई, काले झंडे दिखाए गए।
इसी दौरान किसी ने दीपक जोशी के वाहन का कांच फोड़ दिया और उनके गार्ड के साथ झूमाझटकी भी की गई। इस घटना के बाद दीपक जोशी कार से उतरकर लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास भी किया लेकिन बात नहीं बनी। बाद में वह मौके से रवाना हो गए। भाजपा ने इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘खातेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी की गाड़ी पर कांग्रेसजनों ने हमला किया। सलूजा ने कहा कि इस दौरान दीपक जोशी की गाड़ी फोड़ दी गई, गाड़ी में दीपक जोशी भी मौजूद थे। साथ ही गनर की पिटाई की गई।
इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने भी एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि ये दीपक जोशी है जो भाजपा सरकार में सरकार में मंत्री थे और अब खातेगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी है। इनका कितना अपमान कर रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता। चतुर्वेदी ने आगे लिखा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का कपड़ा फाड़ अभियान भारी पड़ गया। गौरतलब है कि खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस से टिकट पाने के लिए तीन से चार नेता सक्रिय थे लेकिन दीपक जोशी के कांग्रेस में आने के बाद समीकरण बदल गए और पार्टी ने उनको टिकट दे दिया जिससे स्थानीय दावेदार व उनके समर्थक नाराज हैं। पूर्व में जोशी के खिलाफ कई गांव में प्रवेश नहीं करने संबंधी पोस्टर भी लग चुके हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!