- महाराष्ट्र सरकार द्वारा वैट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी से बार, रेस्टोरेंट, क्लब में बढ़ेंगे शराब के दाम

महाराष्ट्र सरकार द्वारा वैट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी से बार, रेस्टोरेंट, क्लब में बढ़ेंगे शराब के दाम

डोंबिवली, । महाराष्ट्र सरकार ने परमिट रूम में बिकने वाली शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ाने का फैसला किया है. जिससे अब बार, क्लब और कैफे में जाकर शराब का आनंद लेने वाले शराब पीने वालों को अतिरिक्त पैसे चुकाने होंगे. सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में फैसले की घोषणा की. हालांकि बार में शराब की कीमत में बढ़ोतरी होगी, लेकिन पांच सितारा होटलों में शराब की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि वहां वैट पहले से ही 20 फीसदी है. सरकार की ओर से वैट बढ़ाए जाने के बाद बार मालिकों ने नाराजगी जताई है. बार संचालकों का कहना है कि सरकार द्वारा एक्साइज लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी से कारोबार पहले ही दबाव में है, अब 5 फीसदी वैट बढ़ने से शराब के दाम बढ़ जाएंगे और इसका असर कारोबार पर पड़ेगा
ये भी जानिए..................
Maharashtra: Liquor served to you in bars will get costlier as VAT goes up  by 5% | Mumbai News - Times of India
 एक ओर जहां सभी राज्यों में पर्यटन और राजस्व वृद्धि को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है, वहीं महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है और बार मालिकों ने भी यह राय जाहिर की है कि इससे उनके लक्ष्यों को झटका लगेगा. सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए वेस्ट इंडिया होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स के प्रमुख प्रदीप शेट्टी ने कहा, वैट बढ़ाने का सरकार का फैसला अप्रत्याशित है. जहां एक्साइज लाइसेंस फीस पहले ही बढ़ाई जा चुकी है, वहीं वैट बढ़ने से रेस्तरां और बार में शराब की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। हम ऐसे युग में हैं जहां अन्य राज्य प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, अर्थव्यवस्था को चलाने और उत्पाद शुल्क को कम करने में पर्यटन की शक्ति को पहचान रहे हैं। गोवा, चंडीगढ़ और हरियाणा ऐसे कुछ उदाहरण हैं। 
Big news bars restaurants clubs to increase liquor prices 5 percent  increase in vat by the state government; मोठी बातमी: बार, रेस्टॉरंट,  क्लबमध्ये मद्याचे दर वाढणार; राज्य सरकारकडून ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag