इस्लामाबाद! पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 सालों के बाद अपने वतन लौट आए हैं! शरीफ के इस्लामाबाद पहुंचने पर उनके स्वागत में पूर्व कानून मंत्री आजम तरार और पीएमएल-एन के अनेक बड़े नेता मौजूद थे! पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ के पाकिस्तान पहुंचने पर जहां एक तरफ स्वागत हुआ तो वहीं विरोधियों ने उनके जख्मों को कुरेदना भी शुरु कर दिया! दरअसल नवाज शरीफ को 2018 में अदालत ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया था।
इसके बाद 2019 में अदालत ने उनको जेल से ही इलाज के लिए विदेश की मंजूरी दी थी। इसके बाद गिरफ्तारी का वह डर ही था जिस कारण शरीफ पाकिस्तान से बाहर ही रहे! गौरतलब है कि उनकी वतन वापसी कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिलने के बाद हुई है, इसलिए लोग इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान को भी दोहरा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि शरीफ एक बार जरुर वतन लौटेंगे, लेकिन तभी वो आएंगे जबकि उन्हें यह तय हो जाएगा कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी!
पाकिस्तान आने से पहले शरीफ ने दुबई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि वह सब कुछ अल्लाह पर छोड़ रहे हैं और अपने वतन वापस जा रहे हैं! यहां शरीफ ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर भी चिंता जाहिर की! उन्होंने पाकिस्तान के हालात को 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ा हुआ बताया है! उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब देश के हालात सुधरेंगे! अब नवाज शरीफ 73 साल के हो चुके हैं और उनकी गिनती पाकिस्तान के सीनियर नेताओं में की जाती है! ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान के अगले आम चुनाव में एक बार फिर नवाज शरीफ पार्टी को लीड करते नजर आएंगे! वैसे नवाज शरीफ और उनके भाई शाहबाज शरीफ दोनों ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं, ऐसे में पार्टी के सामने नेता की कोई कमी महसूस होने वाली नहीं है! बहरहाल शरीफ के पाकिस्तान पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया!
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!