- कांकेर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

कांकेर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

कांकेर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। सुंदरराज ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में जिला बल और जिला रिजर्व गार्ड के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।

ये भी जानिए..........
Kanker:drg जवानों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार बरामद; तलाशी  अभियान जारी - Two Naxalites Killed In Encounter With Police In Kanker  District - Amar Ujala Hindi News Live
उन्होंने बताया कि दल शनिवार सुबह लगभग आठ बजे जंगल में था और तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। सुंदरराज ने बताया कि बाद में घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर वहां से दो नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल एवं अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और आस-पास के इलाकों में तलाशी जारी है।
Kanker Naxalite Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो  नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर, सर्च आपरेशन जारी - Encounter between police  and Naxalites in Kanker ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag